kushinagar News: कुशीनगर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और नेपाल द्वारा पानी छोड़े जाने की वजह से  गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी का जलस्तर बढ़ने से खड्डा और तमकुही तहसील के कई गांव पानी से घिरने लगे हैं. गांव में पानी भर गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. महादेवा गांव में तो गंडक नदी ने कटान शुरू कर दिया है, जिसे रोकने के प्रयास किये जा रहे हैं. कटान की सूचना पर डीएम और एसपी ने प्रभावित गांव का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को राहत प्रदान करने का आश्वासन दिया.


नदी के कटान से ग्रामीणों को सताया बाढ़ का डर


बता दें कि नेपाल से छोड़े जाने वाले पानी की वजह से गंडक नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण कुशीनगर में हर साल तबाही होती है. नदी के किनारे दियारा क्षेत्र में बसे लगभग आधा दर्जन गांव पानी से घिर जाते हैं जिससे ग्रामीणों को भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पिछले चौबीस घंटे से हो रही बारिश और नेपाल द्वारा 2 लाख 67 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गंडक नदी जलस्तर एकाएक बढ़ गया है, जिससे खड्डा तहसील के दियारा क्षेत्र में बसे बसंतपुरा, मरिचहवा, नारायणपुर और महादेवा सहित कई गांव में पानी भरने लगा है. महादेवा गांव में तो नदी का कटान भी शुरू हो गया है.


डीएम ने दिए चौबीस घंटे कटान की निगरानी के आदेश


कटान से गांव में पानी भरने की सूचना पर डीएम और एसपी ने प्रभावित गांव का दौरा किया और प्रशासनिक अधिकारियों को कटान की चौबीस घंटे निगरानी का निर्देश देते हुए, ग्रामीणों को हरसंभव मदद देने का निर्देश दिया.


यह भी पढ़ें:


Jhansi में इनकैम टैक्स का छापा, सपा से जुड़े श्याम सुंदर यादव समेत 3 लोगों के ठिकानों पर पहुंचा विभाग


CNG Price Hike in UP: आगरा के बाद कानपुर में भी पेट्रोल से महंगी हुई CNG, सात महीनों में 7 बार बढ़ी कीमत