कुशीनगर में होगा यूपी का तीसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, डीजीसीए ने दी हरी झंडी
बुद्ध की धरती कुशीनगर को मंगलवार को बड़ी सौगात मिली है. डीजीसीए ने सभी मानकों पर संतोष जताते हुये इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में मंजूरी दे दी है.
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश की एतिहासिक नगरी कुशीनगर को आज बड़ी सौगत मिली है. यहां स्थित हवाई अड्डे को डीजीसीए से हरी झंडी मिल गई है. अब ये प्रदेश का तीसरा लाइसेंस प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बन गया है. इसकी जानकारी केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
आपको बता दें कि, कुशीनगर महात्मा बुद्ध का परिनिर्वाण स्थल है. दुनियाभर बौद्ध धर्म के मानने वालों के लिये ये बेहद अहम स्थान है. चीन, जापान जैसे देशों से यहां हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. यहां अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लंबे समय से डीजीसीए की मंजूरी का इंतजार था.
गौरतलब है कि, बीते साल केंद्र सरकार ने कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इससे विदेशों से आने वाले बौद्ध तीर्थयात्रियों को आसानी होगी. ये भी पढ़ें. आज़म खान को बड़ा झटका, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बने रिजॉर्ट को लेकर जारी हुआ ये आदेशKushinagar Airport gets necessary clearances from DGCA to become 3rd licensed international airport of Uttar Pradesh: Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri pic.twitter.com/iTotiIzRof
— ANI (@ANI) February 23, 2021