Kushinagar News: कुशीनगर में कानूनगो का शव मिलने से सनसनी, पुलिस कर रही मामले की जांच
UP News: कुशीनगर में कानूनगो का शव नहर में मिलने से सनसनी फैल गई.पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि हत्या हुई है या आत्महत्या. वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है.
Kushinagar Crime News: यूपी के कुशीनगर जिले में कानूनगो का शव मिलने से सोमवार को सनसनी फैल गई. इसकी खबर मिलते ही परिजनों के अलावा आसपास लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या हुई है या आत्महत्या.वही घर वालों से पुलिस ने पूछताछ की वो कुछ भी बोलने से कतरा रहे है. वहीं पोस्टमार्टम में पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
कुशीनगर जिले के पडरौना तहसील के सिधुआं बांगर गांव निवासी चंद्रभान गुप्ता तमकुहीराज तहसील में कानूनगो पद पर कार्यरत थे. इनका तीन महीने पहले पडरौना तहसील से तमकुहीराज स्थानांतरण हुआ था. रविवार की शाम को परिजनों से बिना कुछ बताए घर से निकले. देर रात तक वह घर नहीं आए तो परिजन तलाश करने लगे. लेकिन उनका पता नहीं चला, क्योंकि अपना मोबाइल घर छोड़कर निकले थे. सोमवार को सुबह को इनकी लाश शहर के बड़ी गंडक नदी में पुलिया के पास मिली.
पुलिस कर करी जांच
कुशीनगर के बड़ी नहर में शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई. वही पुलिस को जांच में पता चला कि विभागीय कार्यों के दबाव की वजह से वह तनाव में कुछ दिनों से थे. हालांकि घर वालों से पूछताछ करने पर वो कुछ भी बोलने से कतरा रहे थे. अभी तक पुलिस ये नहीं पता लगा पाई है कि ये आत्महत्या है या हत्या. इस प्रकरण में सीओ अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि कानूनगो की मौत कैसे हुई है. इसकी जांच की जा रही है. पता चलने पर कार्रवाई की जाएगी.