UP Crime News: कुशीनगर में जमीन विवाद में शख्स ने अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतारा, पत्नी को भी बुरी तरह पीटा
Kushinagar Murder Case: कुशीनगर के मथौली गांव के लोगों ने बताया कि दो भाइयों में जमीन के बंटवारे के बाद भी विवाद चल रहा था. इसी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी.
UP News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जमीन के विवाद में एक शख्स ने अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. वहीं छोटे भाई की पत्नी जब बचाने के लिए गई तो उसकी भी जमकर पिटाई कर दी. ऐसे में महिला की हालत खराब हो गई. इसके बाद अगल-बगल के लोगों ने महिला को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी बड़े भाई को हिरासत में ले लिया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूरा मामला जिले के कसया थाना क्षेत्र के मथौली गांव का है, यहां दो भाइयों में जमीन का विवाद पिछले साल से चल रहा था. रविवार को मकान को लेकर चर्चा हो रही थी, जो कहासुनी में तब्दील हो गई. इसके बाद बड़े भाई को गुस्सा आ गया और उसने छोटे भाई को धारदार हथियार से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान छोटे भाई की पत्नी बीच-बचाव के लिए गई तो उसको भी बुरी तरीके से पीटा गया, जिससे उसकी हालत खराब हो गई.
जमीन बंटवारे के बाद भी दोनों में चल रहा था विवाद
वहीं शोर-शराबे की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों भाइयों में बंटवारे के बाद भी विवाद चल रहा था. रविवार को अचानक ये दोनों आपस मे भीड़ गए. बड़े भाई ने छोटे भाई को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा दिया. स्थनीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी को पकड़कर पुलिस जेल भेजने में जुट गई है.
पुलिस ने पूरे मामले पर क्या कहा?
क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह का कहना है कि जमीन का विवाद इन दोनों भाइयों में चल रहा था. रविवार को अचानक किसी बात को लेकर विवाद हो गया और बड़े भाई राजेंद्र गुप्ता ने रुदल गुप्ता को कुदाल से मौत के घाट उतार दिया. अब कानूनी कार्रवाई करते हुए राजेंद्र गुप्ता को जेल भेज जा रहा है.
ये भी पढ़ें- PM Modi Birthday: पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन पर सपा नेता आजम खान का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?