UP News: कुशीनगर के एक दिवसीय दौरे पर आए यूपी सरकार के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. इनके साथ राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी और दिनेश खटीक भी मौजूद रहे. सबसे पहले वह पडरौना के मालिन बस्ती में निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद हुई थी लेकिन नालियों की स्थिति देखकर वह अध्यक्ष की क्लास भी लगाए. इसके साथ ही पीएम आवास में भ्रष्टाचार की शिकायत पर वह सीडीओ को जांच भी सौंप दी.


मंत्री ने दिया जांच का आदेश
मंत्री सुरेश खन्ना पडरौना के प्राथमिक विद्यालय पर जांच के लिए गए थे. वहां भी अव्यवस्था को देखकर बिफर गए. यहां की जांच भी वह सीडीओ को दे दिए. इसके बाद जिम्मेदारी भी दिए कि इसकी जांच रिपोर्ट पंद्रह दिन में देगें. कस्बे के विद्यालय की जांच के बाद वह ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर बुजुर्ग पहुंचे. जहां वह विद्यालय में बच्चों से बात किए और उनकी पढ़ाई को लेकर सवाल भी किया. बच्चों से टेबल से लेकर फल और पौधे के नाम भी वित्त मंत्री ने पूछा. मंत्री सुरेश खन्ना कस्बे की अपेक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय पर संतुष्ट दिखे. उसके बाद वह जिला चिकित्सालय में जांच करने पहुंच गए. जिला अस्पताल में फैली दुर्व्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी जताई. जहां अस्पताल के शौचालय में टाइल्स और टोंटी टूटी हुई थी. उसके बाद वह अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों से मिले और उनसे स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में बात की. उसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक भी की.


Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में बिना मानक के ही संचालित हो रहे हैं होटल, हॉस्पिटल्स और मॉल, प्रशासन ने दिया ठीक करने का नोटिस


क्या कहा मंत्री सुरेश खन्ना ने?
कुशीनगर में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक और विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था सुदृढ़ है. एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि अपराध के मामलों में कमी आई है. यूपी में 25 माफिया की 675 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया है या ध्वस्त किया गया है. सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति को निभा रही है. बेटियों की सुरक्षा की व्यवस्था सरकार ने की है. कन्या जन्म लेने से उसके जीवन तक की योजना चलाई जा रही है. कन्या विद्याधन और विवाह के योग्य होने पर मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत विवाह कराते हैं. आईजीआरएस में अगस्त माह में कुशीनगर जिला प्रथम है. यह बेहतर काम का प्रमाण है. केवल कुशीनगर में 17 लोगों से 8 करोड़ की संपत्ति जब्त हुई है. 7 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है. शहरी क्षेत्र का स्कूल भी देखा और मिली कमियों के लिए सीडीओ को जांच सौंपी है.


मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल का परफॉर्मेंस अच्छा है लेकिन ध्यान देने की जरूरत है. जिला अस्पताल के निरीक्षण में सब कुछ ठीक करने के निर्देश दिया है. नए बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया गया है. आयुष्मान योजना में 4 लाख 18 कार्ड बने हैं 23 लाख लोगों का इलाज हुआ है. पीएम आवास में 27618 शहरी आवास पूर्ण हैं. किसान सम्मान निधि 6 लाख 658 लोगों को दिया गया है. मालिन बस्ती के निरीक्षण में जो कमियां मिली हैं उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है.


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में क्लास में सोता रह गया तीसरी का छात्र, अब शिक्षकों पर लटकी निलंबन की तलवार