Kushinagar News: फिल्मी स्टाइल में हो रही थी तस्करी, 9 लाख के गांजा और स्कॉर्पियो सहित दो गिरफ्तार
कुशीनगर में गांजा तस्कर स्कॉर्पियो गाड़ी के फाटक के पैनल में गांजा छिपाकर ले जा रहे थे. नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस ने स्कॉर्पियो के दरवाजों में छिपाकर रखा गया 51 किलो गांजा बरामद कर लिया.
UP News: कुशीनगर (Kushinagar) में गांजा तस्कर स्कॉर्पियो गाड़ी के फाटक के पैनल में गांजा छिपाकर ले जा रहे थे. लेकिन पुलिस (Police) की सक्रियता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. नेबुआ नौरंगिया थाने (Nebua Naurangia) की पुलिस ने स्कॉर्पियो के दरवाजों में छिपाकर रखा गया 51 किलो गांजा बरामद कर लिया. पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप लेकर जा रहे दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इंटरनेशनल मार्केट में बरामद गांजे की कीमत 9 लाख रुपए बताई जा रही है.
कैसे किया गिरफ्तार
नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की एक स्कॉर्पियो से प्रतिबंधित वस्तु ले जाई जा रही है. सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने नौरंगिया थाने के सामने ही वाहनों की जांच शुरू कर दी. इस बीच पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को रोककर जांच करना शुरू कर दिया. पुलिस ने पूरी गाड़ी की जांच कर ली लेकिन कुछ नहीं मिला. जांच के दौरान अचानक शक होने पर पुलिस ने दरवाजे के अंदर की तरफ लगे पैनल को खोलकर देखा तो उसमें पैकेट में रखा हुआ गांजा बरामद हो गया. इसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो के सभी दरवाजों को खोलकर 51 किलो गांजा बरामद किया. पुलिस की गिरफ्त में आए गांजा तस्कर प्रेम यादव और अशोक चौधरी बिहार के रहने वाले हैं. दोनों उड़ीसा से गांजा लेकर बिहार जा रहे थे. पुलिस की सक्रियता से वे गिरफ्तार हो गए.
क्या बोले पुलिस अधीक्षक
इस पूरे मामले में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि बॉलीवुड के फिल्मों की तरह यह तस्करी का नया तरीका है. स्कोर्पियो के फाटक के अंदर पैनल में छुपाकर ले जा रहे 51 किलो गांजा को पकड़ने में सफलता मिली है. इसमें दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं. बरामद गांजा की कीमत 9 लाख बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-