Kushinagar News: कोरोना काल के बाद पहली बार 111 वियतनामी सैलानियों का दल पहुंचा कुशीनगर, बाजार में फिर बढ़ी रौनक
कोविड पाबंदियां हटने के बाद आज पहली बार विदेशी वियतनामी पर्यटकों का दल कुशीनगर पहुंचा है. दो साल के लंबे इंतजार के बाद 111 विदेशी सैलानियों के दल ने भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर में पूजा की.
![Kushinagar News: कोरोना काल के बाद पहली बार 111 वियतनामी सैलानियों का दल पहुंचा कुशीनगर, बाजार में फिर बढ़ी रौनक Kushinagar News For the first time after Covid a group of 111 Vietnamese tourists came to Kushinagar ann Kushinagar News: कोरोना काल के बाद पहली बार 111 वियतनामी सैलानियों का दल पहुंचा कुशीनगर, बाजार में फिर बढ़ी रौनक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/166afbf55d161a647c2414cd679122931664364306196553_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kushinagar Vietnamese Tourist. कोरोना की लहर धीरे-धीरे कम होने के बाद वापस जिंदगी सामान्य हो रही है. कोविड पाबंदियां हटने के बाद आज पहली बार विदेशी वियतनामी पर्यटकों का दल कुशीनगर पहुंचा है. लगभग दो साल के लंबे इंतजार के बाद आये इन 111 विदेशी सैलानियों के दल से महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर एक बार फिर गुलजार हो उठा है.
बाजार में चहल पहल बढ़ी
कुशीनगर पहुंचे पर्यटको के दल ने भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध की विशेष पूजा अर्चना की और चीवर चढ़ाकर विश्व शांति की कामना की. महापरिनिर्वाण मंदिर से पर्यटको का यह दल भगवान बुद्ध के अंत्येष्टि स्थल रामाभार स्तूप पर पहुँचा और स्तूप की परिक्रमा कर पूजा की. विदेशी पर्यटकों के आगमन से यहां के स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. विदेशी पर्यटकों के आने से एक बार फिर बाजार में चहल पहल दिखने लगी है.
रोजगार मिलना शुरू हुआ
कोरोना वायरस के बढ़े केस के बाद लगे लॉक डाउन के बाद से कुशीनगर का पर्यटन उद्धोग पिछले दो साल से ठप पड़ गया था. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों और होटलों पर मंदी का असर हो गया था. सितम्बर माह में पर्यटन सीजन की शुरुआत होने के साथ ही आज पहली बार 111 वियतनामी पर्यटको का दल कुशीनगर पहुंचा. विदेशी पर्यटकों के आने से यहां की फिजा में रौनक छा गयी है. होटल उद्योग से जुड़े लोगों के साथ-साथ गाइड का काम करने वाले, फूल माला बेचने वाले और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलना शुरू हो गया है.
मंदिर में पूजा कराने वाले बुद्धिष्ठ भंते अशोक ने कहा कि आज कुशीनगर में खुशी का माहौल है. कोरोना काल के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों का दल भगवान बुद्ध का दर्शन करने आया. विश्व में फैली अशांति को दूर करने के लिए विशेष पूजा अर्चन की गई और भगवान बुद्ध को चीवर चढ़ाया गया.
ये भी पढ़ें
Azam Khan Health: सपा नेता Azam Khan की फिर बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)