Kushinagar Road Accident: कुशीनगर में तेज रफ्तार बस ने मारी ट्रक को टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौत, 29 घायल
UP News: यूपी के कुशीनगर में तेज रफ्तार से आ रही बस पहले से खड़े ट्रक से टकरा गई. जिसके बाद जोरदार टक्कर से बस सवार 4 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 29 लोग घायल हो गए.
Kushinagar News: कुशीनगर में एनएच 28 पर तेज रफ्तार से आ रही बस पहले से खड़े ट्रक से टकरा गई. जिसके बाद जोरदार टक्कर से बस सवार 4 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 29 लोग घायल हो गए. घायलों को हाटा सीएचसी पर प्राथमिक इलाज कराने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती किया है. घायलों में कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. बस बिहार के मधेपुरा जिले से मजदूर लेकर पंजाब जा रही थी.
कैसे हुआ हादसा?
बस में सवार मजदूरों ने बताया कि ड्राइवर बहुत तेजी से बस चला रहा था. हाटा कोतवाली के बाघनाथ चौराहे के पास ट्रक खड़ा था लेकिन बस की रफ्तार तेज होने के कारण बस पर नियंत्रण नहीं कर पाया जिससे भीषण टक्कर हो गई. दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन रात होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी हुई. जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली. हादसे के बाद पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है. सड़क पर चलने वाले बसों की जांच कराई जाएगी. नियम विरुद्ध चलने वाले बसों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
4 लोगों की मौत, 29 घायल
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि एक बस बिहार से मजदूरों को लेकर पंजाब जा रही थी. हाटा कोतवाली के बाघनाथ चौराहे पर पहले से खड़े ट्रक में ओवर स्पीड बस ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. लगभग 29 लोग घायल हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों से बात हुई है तो पता चला कि सभी खतरे से बाहर हैं. सड़क पर चलने वाले वाहनों की जांच अभियान चलाकर शुरू की जा रही है. नियम विरुद्ध चलने वाले बसों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जायेगी.
ये भी पढ़ें:-
Noida News: नोएडा के कई बड़े स्कूलों की मान्यता खतरे में आई, शिक्षा विभाग लेने वाला है एक्शन