Kushinagar News: कुशीनगर (Kushinagar) के प्राथमिक विद्यालय के क्लास रूम में जहरीला सांप निकलने से हड़कंप मच गया है. क्लास में सांप निकलने के बाद अध्यापकों ने पुलिस को वन विभाग को सुचना दी जिसके बाद सांप तो पकड़ लिया गया लेकिन बच्चे अभी भी दहशत में हैं. सांप के डर से स्कूल में बच्चों की संख्या कम हो गई है. इन स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई जोखिम भरी चल रही है. अध्यापकों का कहना है कि स्कूल परिसर में मौजूद खंडहरों में जहरीले सांपों ने अपना डेरा जमा लिया है जिससे खतरा बना हुआ है. विभाग को कई बार इसकी सूचना भी दी गई लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस उपाय नहीं किया गया.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कुशीनगर के विशुनपुरा ब्लॉक के पिपरासी पिपरपाती गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रार्थना के बाद बच्चे क्लास में बैठे थे. इसी बीच क्लास में बने अलमारी में से रसोइया सामान निकालने गया. इसी दौरान अलमारी में बैठा जहरीला सांप निकल गया. सांप को फुफकारता देखा अफरा तफरी मच गई. शिक्षकों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने वन विभाग की मदद से सांप को पकड़ लिया. स्कूल से सांप भले ही पकड़ लिया गया हो लेकिन बच्चे अभी भी डरे हुए हैं. सांप के डर से स्कूल में बच्चों की संख्या भी कम हो गई है.




इससे पहले दूसरे स्कूल में भी निकला था सांप
अभी पिपरासी प्राथमिक विद्यालय में सांप निकलने का मामला ठंडा भी नही हुआ था कि विशुनपुरा ब्लॉक के चितहा प्राथमिक विद्यालय में भी जहरीला सांप निकलने से हड़कंप मच गया. क्लास में सांप निकलने से बच्चे अपने क्लास से भाग निकले, पूरे स्कूल में अफरा तफरी मच गई. बाद में शिक्षकों ने जान जोखिम में डालकर सांप को स्कूल से भगाया. दो-दो स्कूल में जहरीले सांपों के निकलने से गंभीर सवाल खड़ा हो गया है. शिक्षकों की मानें तो विद्यालय परिसर में जर्जर भवन पड़े हैं जहां जहरीले सांपों ने अपना बसेरा बना लिया है. कई विभागीय अधिकारियों को इसे हटाने के लिए कहा गया लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे बच्चों की जान का खतरा बना हुआ है.


यह भी पढ़ें:-


Mainpuri & Rampur By-Election: मैनपुरी और रामपुर में उपचुनाव की तारीखों का हुआ एलान, जानें- कब होगी वोटिंग और काउंटिंग