Kushinagar News: पांच राज्यों में लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के शातिर बदमाशों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एटीएम मशीन लूटने वाले बदमाशों के पीछे हाथ धोकर पड़ी कुशीनगर पुलिस ने चारों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. चारों बदमाशों पर एक लाख रुपए का इनाम रखा गया था. इन बदमाशों ने कई राज्यों पुलिस की कई महीनों से अच्छी खासी कसरत करा रखी थी, लेकिन आखिर कामयाब हुई.


कुशीनगर के पटहेरवा थानाक्षेत्र में एक एटीएम के बाहर बदमाशों के लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक की सूचना पुलिस को मिली तो, पांच थानों की पुलिस ने स्वाट टीम और सर्विलांस टीम की मदद से पकड़ने की रणनीति बनाते हुए मतलु छापर गांव के पास नाका लगाकर घेराबंदी की. सफेद रंग की स्कार्पियो को रोकने का इशारा किया गया तो, स्कॉर्पियो सवार भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने फायरिंग की तो चार शातिर बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद बदमाशों को दबोचा लिया गया.


क्या है पूरा मामला?
यूपी, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, वेस्ट बंगाल सहित कई राज्यों में एटीएम चोरी और लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड इकराम कुरैशी है. इकराम पर विभिन्न राज्यों में 35 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. लाख कोशिशों के बाद भी वह पुलिस की पकड़ से दूर था. यूपी पुलिस ने उस पर 50 हज़ार का इनाम घोषित कर रखा था. इस गिरोह के खालिद अली पर 25 हज़ार इनाम रखा गया था, जिस पर 6 मुकदमें दर्ज थे. इजाजुल हक पर 25 हज़ार का इमाम घोषित था जिस पर 7 मुकदमें दर्ज थे. पकड़े गए बदमाशों में इकबाल कुरैशी पर चार मुकदमें दर्ज थे, जबकि शौकीन कुरैशी पर चार मुकदमे दर्ज थे. 


पुलिस ने भेजा जेल 
पुलिस ने बताया कि इनके साथ अन्य एक मुस्तफा और एक महिला दिलीमा शामिल थी, जो लग्जरी गाड़ियों से एटीएम की रेकी करती थी और इनके रहने और खाने की व्यवस्था करती थी. कुशीनगर पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटे गए तीन लाख रुपए, एक 32 बोर पिस्टल का पिस्टल, 4 अवैध तमंचा बरामद किए है. पुलिस ने गिरोह के पास से एक स्कार्पियो और मिनी ट्रक बरामद किया है. पुलिस ने एटीएम लूट और कटिंग करने वाले विभिन्न तरह के उपकरण भी बरामद किया है. पुलिस ने पकड़े गए सभी शातिर बदमाशों की लूट से अर्जित की गई प्रॉपर्टी और उन घटनाओं को जोड़ने में लगी है, ताकि अन्य राज्यों में हुई घटनाओं को जोड़ा जा सके. फिलहाल पकड़े गए सभी बदमाशों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.