Kushinagar News: कुशीनगर (Kushinagar) के मठिया गांव में लगातार 94 साल से होने वाले कुश्ती दंगल में पहुंचे भोजपुरी फिल्म स्टार और गोरखपुर सांसद रवि किशन ने सांसद और विधायक को ललकार दिया. पहलवानों का हाथ मिलाने अखाड़े में पहुंचे सांसद रवि किशन ने कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक , कुशीनगर सांसद विजय दुबे और खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय को कुश्ती लड़ने के लिए ललकार दिया.


सांसद रवि किशन ने कुश्ती के लिए ललकारा
जांघ पर हाथ मारते हुए फिल्म स्टार रवि किशन के इस स्टाइल से लोग जमकर हंसे लेकिन दोनो सांसद और विधायक  किनारे हो गए. राजनीति के अखाड़े में अन्य दलों से नूरा कुश्ती करने वाले राजनीति के दिग्गजों का दंगल के बीच अखाड़े में उतर कर ललकारना लोगों को खूब पसंद आया. दरअसल, खड्डा विधानसभा के मठिया गांव में पिछले 94 सालों से कुश्ती मेला और दंगल का आयोजन होता रहा है. इस दंगल में कई नामी गिरामी पहलवान दांव आजमाते हैं. इस क्षेत्र में यह दंगल मेला बहुत प्रसिद्ध है. 



दंगल मेले में ये लोग रहे मौजूद
वर्तमान सांसद विजय दुबे का परिवार इस मेले का आयोजन करता है. इस दंगल मेले में भोजपुरी फिल्म स्टार और गोरखपुर से सांसद रवि किशन, कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक कुशीनगर के कई विधायक मौजूद थे. फिल्म स्टार रवि किशन को देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ी थी. भीड़ के मिजाज को देखते हुए रवि किशन ने उनका भरपूर मनोरंजन किया. पहलवानों का हाथ मिलाने पहुंचे सांसद रवि किशन ने कुशीनगर सांसद विजय दुबे और कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक को कुश्ती लड़ने के चुनौती दे दी लेकिन रवि किशन के तेवर देखकर सभी ने किनारा लिया. सांसद ने फिल्मी स्टाइल में डायलॉग भी बोले.


यह भी पढ़ें:-


UP PET Exam 2022: यूपी पीईटी परीक्षा में अब तक 23 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार, सॉल्वर गैंग के आरोपियों को भी दबोचा