Kushinagar: थाने में वर्दी पहनकर बाहरी व्यक्ति का जन्मदिन मनाना पड़ा महंगा, SHO समेत छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
UP News: कुशीनगर में थाने के अंदर ही वर्दी पहनकर एक बाहरी व्यक्ति का थाने में जन्मदिन मनाना महंगा पड़ा. जिसके बाद एसएचओ सहित छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया.
Kushinagar News: पुलिस की वर्दी की अपनी गरिमा होती है. उसी गरिमा का ख्याल नहीं रखते हुए थानाध्यक्ष ने थाने के अंदर ही वर्दी पहनकर एक बाहरी व्यक्ति का थाने में जन्मदिन मनाया. वह आदमी दलाल बताया जा रहा है. दलाल के जन्मदिन की पार्टी में एसएचओ के साथ थाने में गुण्डा एक्ट की कार्यवाही वाला अपराधी भी शामिल था. जन्मदिन मनाने के बाद मिठाई खिलाने के बाद का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
क्या है पूरा मामला?
फोटो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने रिटर्न गिफ्ट देते हुए सभी को लाइन हाजिर कर दिया. यह थाने का दलाल पुलिस की गाड़ी लेकर भी घूमता था और अपना भौकाल टाइट करता था. कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बाजार निवासी पुष्पेंद्र रौनियार का रविवार को जन्मदिन था. बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र थाने की दलाली करता था. पुलिस जो भी अवैध वसूली करती थी वह इसी व्यक्ति के माध्यम से करती थी.
इसी के साथ उसने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने दोस्तों के साथ थाने के अंदर जन्मदिन मनाया. इसके जन्मदिन की पार्टी में विशुनपुरा थाने का गुण्डा विशाल रौनियार और उसके और दोस्त भी शामिल हुए थे. थाने के दलाल पुष्पेंद्र ने अपना भौकाल टाइट करने के लिए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फोटो वायरल होने के बाद ट्विटर पर इसकी शिकायत हो गई उसके बाद एसपी ने सभी को लाइन हाजिर कर दिया.
छह पुलिसकर्मी को किया गया लाइन हाजिर
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि वर्दी पहनकर जन्मदिन मनाना लोकमर्यादा और पुलिस की गरिमा के खिलाफ है. बाहरी व्यक्ति का जन्मदिन वर्दी पहनकर थाने में नही मनाया जा सकता है. जन्मदिन की पार्टी में विशाल रौनियार नाम का एक अपराधी भी शामिल था जिसके खिलाफ विशनुपुरा पुलिस ने ही गुण्डा एक्ट में कार्यवाही की थी. यह पुलिस की गरिमा के खिलाफ है. इसमें दोषी पाए गए इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार यादव सहित छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए हैं. पुरे मामले की जांच कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें:-
Bijnor News: बिजनौर में दो मजारों पर हुई तोड़फोड़ और जलाई चादर, अब पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा