Kushinagar Crime News:यूपी के कुशीनगर में कुछ मनबढ़ युवक लव जेहाद में सफल नहीं हुए तो सैनिक की बहन को चाकू के बल पर अगवा कर लिया. यह सनसनीखेज वारदात कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के मोतीपाकड़ गांव की है. आरोप है कि मोतीपाकड़ गांव के ही अल्पसंख्यक समुदाय के युवक धर्म परिवर्तन कराने की नीयत से युवती पर महीनों से डोरे डाल रहे थे. जब बात नहीं बनी तो एक विशेष समुदाय के आधार दर्जन लोग चाकू के बल पर उस समय अगवा कर लिया जब युवती अपनी मां के साथ खेतों की ओर गयी थी.


युवती की मां के शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे तब तक मनबढ़ युवती को बोलेरो पर जबरिया बैठाकर भाग निकले. रामकोला थाना की पुलिस ने लड़की के पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


नोएडा में शख्स ने गलती से खाते में ट्रांसफर हुए बैंक के करीब 26 लाख रुपये हड़पे, मामला दर्ज


बताते हैं कि रामकोला थाना क्षेत्र के गांव मोतीपाकड़ निवासी एक दलित युवती पर युवकों की नजर महीनों से थी. विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाले युवक लव जेहाद के जरिए युवती का धर्म परिवर्तन करना चाहते थे. हसीन सपने दिखाकर एक युवक लगातार युवती को अपनी जाल में फांसने की फिराक में था. इस दलित युवती का भाई सेना में है और इस समय सिक्किम में तैनात हैं. इसके बाबजूद भी यह दलित परिवार मनबढ़ युवकों के रवैए को देख डरा रहता था. जब युवक लव जेहाद में सफल नहीं हुआ तो करीब आधा दर्जन लोगों ने खतरनाक प्लान बना लिया.


जल्द ही युवती बरामद कर ली जाएगी- पुलिस
अपहृत युवती की मां ने बताया कि वह अपनी बीस वर्षीय पुत्री के साथ खेतों की ओर गयी थी. तभी एक बोलेरो पर सवार आधा दर्जन लोग आये और मुंह दबाकर उनकी पुत्री को बोलेरो में लाद लिए. पीड़िता की मां के मुताबिक, सभी लोग उसके गांव के ही थे. अपहृत युवती के छोटे भाई के मुताबिक, घटना को अंजाम देने वाले लोग चाकू लिए हुए थे. पीड़िता की मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक मनबढ़ युवती को लेकर जा चुके थे.


इस बाबत पुलिस का कहना है कि सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर 5 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही युवती बरामद कर ली जाएगी.