Kushinagar News: यूपी (UP) के कुशीनगर (Kushinagar) में अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) कराने में खाकी धारियों का कारनामा खुलकर सामने आया है. बरवापट्टी थाने में तैनात एक सिपाही के बैंक खाते में रिश्वत लेने का भी खुलासा हुआ है. सिपाही ने बालू माफिया से अपने खाते में घूस का पैसा लिया था. साथ ही बालू माफिया पर मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया. इसके बाद बालू माफिया ने बताया था कि एसओ खुद खनन कराते हैं और सिपाही के माध्यम से पैसा लेते हैं. मामला सामने आने के बाद एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बरवापट्टी थाने के एसएचओ सुरेश चंद्र राम और सिपाही मंगेश कुमार को निलंबित कर दिया है.


साथ ही एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ तमकुहीराज को सौंप दी है. बताया जा रहा है कि बरवापट्टी थाने में तैनात सिपाही मंगेश कुमार अपने बैंक खाते में हर महीने रिश्वत का पैसा मांगता था. इतना ही नहीं अवैध बालू खनन करने वालों ने पैसा देने में आना-कानी की तो उनपर मुकदमा भी दर्ज करा दिया. पुलिस की सरपरस्ती में अवैध बालू का खनन करने वालों पर जब रिश्वत देने के बाद भी मुकदमा दर्ज हो गया तो उन्होंने सारे खेल से पर्दा उठा दिया. सिपाही मंगेश कुमार ने अवैध बालू खनन करने वालों से अपने बैंक खाते में कई बार रिश्वत का पैसा लिया था.


वीडियो हुआ था वायरल


शिकायत मिलने के बाद एसपी धवल जायसवाल ने पूरे मामले की जांच कराई तो मामला सही निकला. इसके बाद सख्त कार्रवाई करते हुए एसपी ने बरवापट्टी थाने के एसएचओ सुरेश चंद्र राम और सिपाही मंगेश कुमार की निलंबित कर दिया. एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि बरवापट्टी थाना क्षेत्र में एक वीडियो और कुछ दस्तावेज वायरल हुए थे, जिसमें थाने के एक सिपाही से ट्रांजेक्शन के सबूत मिले थे. इसी संबंध में क्षेत्राधिकारी से प्रारंभिक जांच कराई गई थी. मामले में एसएचओ और सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. क्षेत्राधिकारी को इस मुकदमे की जांच सौंपी गई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Noida News: CEO रितु माहेश्वरी को SC से झटका, कोर्ट ने कहा- HC के आदेश का पालन नहीं हुआ तो नतीजा झेलना होगा


Moradabad Bomb Threat: मुरादाबाद रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां