Kushinagar News: कुशीनगर (Kushinagar) में एक विद्यालय के छात्रों को टूर पर मोबाइल ले जाना महंगा पड़ गया. स्कूल के फादर और शिक्षकों की पिटाई से कई छात्र जख्मी हो गए. पिटाई से गंभीर दो छात्रों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. पिटाई से चोटिल अन्य छात्र आरोपी शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी और एसपी के आफिस पहुंच गए. एसपी से बातचीत के बाद अभिभावकों ने चोटिल छात्रों का मेडिकल कराकर पडरौना कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कुशीनगर के पडरौना कोतवाली के सेंट थ्रेसेस इंटरमीडिएट कालेज के छात्र 8 अक्टूबर को टूर पर गए थे. स्कूल टूर में विद्यालय प्रशासन ने छात्रों को मोबाइल ले जाना से मना किया गया था लेकिन कुछ छात्र चोरी से मोबाइल लेकर गए थे. मना करने के बाद भी छात्रों के हाथ में मोबाइल देखकर फादर भड़क गए और अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर छात्रों का मोबाइल तोड़कर जमकर पिटाई कर दी. अध्यापकों की पिटाई में दो छात्रों को ज्यादा चोट लगी जिनको विद्यालय प्रबंधन ने लखनऊ के एक हॉस्पिटल के आईसीयू मे भर्ती कराया है. कक्षा दस में पढ़ने वाले दो छात्रों का लखनऊ में अभी भी इलाज चल रहा है. टूर पर गए अन्य बच्चों ने घर आकर परिजनों को पूरी कहानी बताई. जिसके बाद अभिभावकों ने बच्चों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर प्रशासन से आरोपी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: नीतीश कुमार के बचाव में उतरे सपा नेता, प्रशांत किशोर को लेकर बड़ा दावा, विपक्ष को किया सतर्क
बच्चे घटना के बाद सहमे
विद्यालय के प्रबंधन की ओर से एक बात सामने आ रही है कि टूर में गई बच्चियों का वीडियो बनाने पर शिक्षकों द्वारा पिटाई की गई. इस आरोप पर छात्रों ने कहा कि इस तरह की बात नहीं थी हम लोगों ने कहा कि मेरा मोबाइल चेक कर लीजिए कुछ हो तो हम लोगों पर कार्रवाई की जाए लेकिन हम लोगों की एक नहीं सुनी गई और मोबाइल तोड़ दिया गया और साथ ही पिटाई भी की गई. बच्चे अपने साथ हुई इस घटना से सहमे हुए हैं. बच्चों ने बताया कि मारने-पीटने और मोबाइल तोड़ने के बाद मुंह बंद रखने की धमकी दी गई है. पिटाई से आहत छात्रों का कहना है की फादर ने धमकी दी है की यदि इस घटना के बारे में किसी को बताया तो चरित्र प्रमाण पत्र खराब कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:- Ayodhya Deepotsav 2022: अयोध्या में इस बार दीपोत्सव पर बनेगा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम Yogi Adityanath ने दिए ये निर्देश