Kushinagar News: जहां पूरे देश में दीपावली की धूम मची हुई है. लोग अपने घरों में दीपक जलाएंगे और पटाखे फोड़ेंगे तो वहीं कुशीनगर (Kushinagar) के कप्तानगंज (Kaptanganj) क्षेत्र के गन्ना किसान दिवाली नहीं मनाएंगे. सरकार दावा कर रही है कि गन्ना किसानों का गन्ना मूल्य समय से पूरा भुगतान कराया जा चुका है. वहीं गन्ना मूल्य भुगतान न होने के कारण यहां के किसान दिवाली नहीं मनाएंगे. 


क्या है पूरा मामला ?
कप्तानगंज चीनी मिल पर गन्ना किसानों का 44 करोड़ रुपया बकाया है. इस साल गन्ना मिल चलने के भी आसार नहीं दिख रहे हैं. गन्ना किसानों के साथ बैठक करने के बाद यह ऐलान सपा के पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने किया है. इसके साथ ही दिवाली के दिन कप्तानगंज तहसील पर धरना देने की भी चेतावनी पूर्व मंत्री ने दी है. कुशीनगर के कप्तानगंज शुगर मिल पर लगभग 44 करोड़ रुपए गन्ना मूल्य बकाया है. किसान लगातार बकाए के भुगतान के लिए प्रदर्शन करते आ रहे हैं. अभी तक इस साल कप्तानगंज शुगर मिल चलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. मिल ने अपने कैंपस में कोई तैयारी नहीं की है.


किसानों ने दिवाली न मनाने का लिया फैसला
किसानों को यह चिंता सताने लगी है कि उनके पिछला बकाया भुगतान हुआ नहीं और इस साल शुगर चलने के आसार भी नहीं दिख रहा है. ऐसे में उनका क्या होगा. उनकी बेटियों की शादी और बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी. इन्ही चिंताओं की लकीरें किसानों के माथे पर खिंच गई है. किसानों की बैठक में किसान नेता सपा सरकार के पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने किसानों के इस मुद्दे पर कहा कि बैठक किसानों के साथ की गई है. अब इस साल शुगर मिल चलने के आसार भी नही दिख रहे हैं. ऐसे में गन्ना किसानों के लिए उनके साथ दिवाली नहीं मनाने का फैसला किया गया है. इतना ही नहीं दीपावली के दिन कप्तानगंज तहसील परिसर में किसानों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:-


Lucknow News: मकान में आग लगने से हुई पूर्व आईजी की मौत, पत्नी और बेटे की हालत गंभीर