Kushinagar News: पुलिस का पशु तस्करों की गाड़ी रोकने का प्रयास करना एक सिपाही की जान पर भारी पड़ गया. पशु तस्करों ने तेज रफ़्तार गाड़ी से सिपाही को टक्कर मार दी जिससे सिपाही की मौत हो गई. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर मारने के बाद तस्कर गाड़ी लेकर फरार हो गए. सिपाही की मौत के बाद कुशीनगर पुलिस में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस अधीक्षक ने मृतक सिपाही के घर वालों से मिलकर संवेदना व्यक्त की.


क्या है पूरा मामला?
अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के जोकवा बाजार में तस्करों की सूचना मिली. इसी बीच एक गाड़ी की टक्कर से सिपाही घायल हो गया. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद  मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कुशीनगर जनपद बिहार से सटे होने के कारण यहां पशु तस्करी और शराब तस्करी जोरो पर चलती है. इसी सूचना के आधार पर तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के जोकवा बाजार के पास एनएच 28 पर पुलिस टीम सड़क पर जांच कर रही थी. इसी बीच गोरखपुर की तरफ से बिहार की तरफ जा रही एक गाड़ी दिखी. पुलिस की टीम देखकर तस्करों ने पुलिस घेरा तोड़ने के प्रयास में पिकअप से टक्कर मार दी. 


शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
तस्करों की गाड़ी के टक्कर से कांस्टेबल धर्मवीर यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई. सिपाही को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में मरणोपरांत सम्मान दिया जायेगा. टक्कर मारने के बाद तस्कर गाड़ी लेकर फरार हो गए. मृतक कांस्टेबल धर्मवीर यादव 2005 बैच से पुलिस सेवा दे रहे है. पिछले मार्च में करीब एक साल पहले तरयासुजान थाने में सेवा देने आए कांस्टेबल धर्मवीर को क्या पता था कि यह उनकी अंतिम पोस्टिंग साबित होगी. सिपाही 17 सालों से पुलिस में अपनी सेवा दे रहा है. घटना के बाद पूरे थाना परिसर और उनको जानने वालों मे शोक की लहर है.


ये भी पढ़ें:-


Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट, जानें- अपने इलाके के मौसम का हाल


Pauri News: पौड़ी दौरे पर पहुंची भारत सरकार की टीम, 'कैच द रेन' अभियान के तहत अधिकारियों से जुटाई ये जानकारी