Kushinagar News: 21 वीं सदी के भारत में भी लोग अंधविश्वास में जुटे हैं. कुशीनगर (Kushinagar) जिले के एक गांव में तंत्र विद्या में प्रसिद्धि पाने ले लिए एक व्यक्ति द्वारा भू-समाधि लेने का प्रयास किया गया. तांत्रिक ने तंत्र विद्या में सिद्धि पाने के लिए पहले गढ्ढा खोदा और फिर उसमें समाधि लेने के लिए गढ्ढे में चला गया. जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने तांत्रिक को गढ्ढे से बाहर निकाला.
हैरत की बात यह है की समाधि लेने के दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग भजन कीर्तन कर रहे थे. इसके बीच बुजुर्ग तांत्रिक खोदे गए गढ्ढे में समाधि लेने जा रहा था लेकिन किसी ने उसे नहीं रोका. सूचना पाकर समय से पहुंची पुलिस ने जब तांत्रिक लल्लन उर्फ साधु यादव को समाधि के लिए खोदे गए गढ्ढे से बाहर निकाला तो वहां भगदड़ मच गई. ये पूरी घटना नवरात्रि के नवमी यानी 4 अक्टूबर की है. अब समाधि लेने वाला तांत्रिक पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस उससे पूछताछ करने के जुटी है ताकि इसमें शामिल बाकी लोगों का पता लगाया जा सके.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के मछरिया गांव में बुजुर्ग तांत्रिक लल्लन उर्फ साधु यादव मंगलवार रात को स्थानीय लोगों के भजन-कीर्तन के बीच समाधि लेने जा रहे था लेकिन पुलिस के वहां पहुंचते ही मौके पर मौजूद लोग भाग खड़े हुए. तांत्रिक का काम करने वाले लल्लन उर्फ साधु यादव यादव ने खुद गड्ढा खोदा था और घोषणा की थी कि वह समाधि ले रहा है. जैसे ही स्थानीय लोगों ने भजन-कीर्तन शुरू किया, वह अंदर कूद गया और मिट्टी से ढकने लगा.
पुलिस ने तांत्रिक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने कहा कि जैसे ही भजन-कीर्तन में शामिल लोगों ने नारेबाजी शुरू की तो किसी ने पुलिस को सूचित किया, जो स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंची. समाधि ले रहे लल्लन उर्फ साधु यादव ने पुलिस को बताया है कि वह तांत्रिक विद्या की सिद्धि के लिए समाधि ले रहा था. तांत्रिक ने कहा कि उनकी पत्नी और दो बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी है और वह अपनी बेटी पूनम और दो पौतों के साथ रह रहता है.
तुर्कपट्टी थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि तांत्रिक लल्लन यादव ने कहा कि उसके इस काम के बारे में परिवार में किसी को पता नहीं था, तंत्र-मंत्र के लिए बहुत से लोग उनके पास जाते हैं. वह तांत्रिक विद्या में सिद्धि के लिए समाधि लेने जा रहा था. अब वह पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस मौके पर भजन-कीर्तन में शामिल लोगों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है और ये भी पता लगा रही है की आखिर किसने उसे समाधि लेने के लिए उकसाया था.
यह भी पढ़ें:-
Mulayam Singh Yadav Health: साथ दिखे शिवपाल-अखिलेश, मुलायम सिंह यादव का हाल जानने पहुंचे थे अस्पताल