Kushinagar: ग्रामीणों ने नाबालिग और महिला को दी तालीबानी सजा, पिटाई के बाद बाल काटे
UP News: कुशीनगर के एक गांव में ग्रामीणों की भीड़ ने नाबालिग युवती और महिला के साथ बर्बरता की हद पार कर दी है. यहां बदचलन होने के आरोप में ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर उनके सिर के बाद काट दिए.
Kushinagar Crime News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के एक गांव से दिल दहला देने वाली खबर निकलकर सामने आई है. यहां ग्रामीणों की भीड़ ने बदचलन होने का आरोप लगाकर नाबालिग और एक महिला के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के एक झुंड ने पहले नाबालिग बच्ची और महिला की पिटाई कर दी, फिर उन्हें घसीटते हुए ग्राम प्रधान के दरवाजे पर लाकर सरेआम उनके सिर के बाल काट दिए.
बताया जा रहा है कि नाबालिग बच्ची और महिला उस मुसहर जाति से ताल्लुक रखती है जिसकी सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए सांसद रहते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार आंदोलन किया है. मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. जहां रहने वाले गरीब मुसहर परिवारों की एक नाबालिग बच्ची और उसके पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर गांव के कुछ लोग लगातार बदचलनी का आरोप मढ़ रहे थे.
अवैध संबंध के आरोप में नाबालिग और महिला की पिटाई
वहीं नाबालिग और महिला पर आरोप लगाने वाले ग्रामीणों का आरोप था कि इनका अवैध संबंध बगल के गांव के कुछ युवकों से है और इन युवकों का नाबालिग और महिला के घर पर गलत नियत से आना-जाना लगा रहता है. अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराने की बजाय आरोप लगा रहे ग्रामीण लामबंद होकर खुद दंडाधिकारी की भूमिका में आ गये और नाबालिग संग महिला की पहले निर्मम पिटाई की और फिर दोनों को घसीटते हुए ग्राम प्रधान के दरवाजे तक लाए.
भीड़ ने सरेआम काटे सिर के बाल
इतनी बर्बरता पार करने के बाद इंसानियत को ताक पर रख चुके ग्रामीणों की भीड़ ने सरेआम दोनों के सिर के बाल काट दिए. इसके साथ ही भीड़ ने यह सजा भी सुना दी कि अगर दोनों की आदत में सुधार नहीं हुआ तो गांव से बाहर खदेड़ दिया जाएगा. फिलहाल नाबालिग की मां की तहरीर पर कुबेरस्थान थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. वहीं मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः
UP News: माफियाओं ने शराब छिपाने का निकाला नायाब तरीका, पुलिस ने किया भंडाफोड़