Kushinagar News: कुशीनगर की रहने वाली एक युवती ने जिसे आर्यन समझकर उस पर सब कुछ लुटा दिया, वो शादी के दिन तबरेज निकला. युवती को एक साल से झांसे में लेकर आरोपी डेट कर रहा था. आरोप है कि इस दौरान उसने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. वो युवती को दरोगा होने की बात कहकर झांसे में लिया और उसका शोषण करने लगा. शादी के दिन नकली जेवर लेकर जब वो अकेले शादी करने पहुंचा, तो हाथापाई में उसका विग भी गिर गया. इसी दौरान उसकी जेब से उसका आधार कार्ड गिर गया और आर्यन नाम के जिस दूल्‍हे से युवती के घर वाले शादी करने जा रहे थे, उसके दूसरे धर्म के होने की बात पता चलते ही सभी के पांव तले जमीन खिसक गई.


जानकारी के मुताबिक जिले के अहिरौली थानाक्षेत्र की रहने वाली एक युवती को सालभर पहले कप्तानगंज बाजार में एक युवक मिला. उसने अपना नाम आर्यन प्रसाद बताया. युवती को उसने बताया कि वो यूपी पुलिस में दरोगा है और उसके पास बहुत पैसा है. युवती उसके झांसे में आ गई और आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर लेकर उसके साथ डेट करने लगा. 


युवती ने शारीरिक शोषण का लगाया आरोप 
इस दौरान उसने युवती के घरवालों को भी अपने झांसे में ले लिया और युवती को कई बार लखनऊ और अन्‍य जगहों पर घुमाने ले गया. आरोप है कि उसने इस दौरान शादी करने का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण भी किया. इसके बाद जब युवती ने घरवालों को उससे प्‍यार करने और शादी की इच्‍छा जाहिर की, तो वो तैयार हो गए.


बताया गया कि खुद को दरोगा बताने वाले युवक से जब युवती के घरवालों ने बात की, तो वो सकपका गया. युवती के घरवालों के दबाव बनाने पर वो शादी के लिए तैयार हो गया. बेटी की शादी का ख्‍वाब संजोए पिता ने अपना खेत बेचकर रुपए जुटाए और शादी की सभी रस्‍मों को पूरा करते हुए लग्‍न के मुताबिक 26 फरवरी को शादी की तारीख तय हो गई. इसके लिए शादी का कार्ड भी छप गया और रिश्‍तेदारों को निमंत्रण भी दे दिया गया. 


ऐसे हुआ संदेह 
लेकिन शादी के दिन सुबह ही आर्यन बने तबरेज ने युवती को फोन किया कि वो शादी करने नहीं आ पाएगा, क्‍योंकि दहेज कम मिलने की वजह से उसकी मां को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई है. इस पर युवती को शक हुआ और उसने अपने परिजनों को सारी बात बताई. इसके बाद किसी तरह से दबाव बनाकर जब युवती ने उसे बुलाया, तो वो दूल्‍हे के लिबास में अकेले ही सजी हुई कार लेकर पहुंच गया. पहुंचने के बाद जयमाल हुआ और आरोपी ने युवती को जो जेवर दिए, उसे देखकर घरातियों को शक हो गया. जांच में सारे जेवर नकली निकले. इसके बाद घरातियों का गुस्‍सा सातवें आसमान पर पहुंचा गया और दूल्‍हे के साथ हाथापाई और मारपीट के साथ धक्‍का-मुक्‍की होने लगी. 


इसी दौरान दूल्‍हे का सेहरा और विग भी गिर गया. धक्‍का-मुक्‍की में दूल्‍हे का आधार कार्ड भी जेब से जमीन पर गिर गया, जिससे उसकी पहचान कुशीनगर के हाटा के मथौली बाजार के रहने वाले तबरेज आलम के रूप में हुई. इसके बाद घरातियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस को दुल्‍हन बनी युवती ने बताया कि उसे तो ये भी नहीं पता था कि खुद को दरोगा बताने वाला आर्यन झूठ बोल रहा है. न तो वो दरोगा है और न ही उसका नाम आर्यन है. वो तबरेज है, इसकी उसे जानकारी नहीं थी. इसके साथ ही उसे ये भी नहीं पता था कि वो विग (नकली बाल) लगाता है.


पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार 
मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे तबरेज आलम को हिरासत में ले लिया. उसके पास से आधार कार्ड सहित अन्य सामान बरामद कर लिया गया है. कुशीनगर के अपर पुलिस अधीक्षक साउथ अभिनव त्यागी ने बताया कि जनपद कुशीनगर के अहिरौली थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के पिता ने बताया कि एक युवक ने अपनी पहचान छुपाकर उनकी लड़की से शादी की कोशिश की है. शादी के समय अकेले दूल्हा बनकर पहुंचे युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पीडि़ता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई भी की जा रही है.