UP News: नर्सिंग के क्षेत्र में कैरियर बनानेवालों के लिए अच्छी खबर है. कुशीनगर (Kushinagar) जिले में नर्सिंग कॉलेज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. हरका के पास नर्सिंग कॉलेज का निर्माण एक एकड़ में होगा. मेडिकल कॉलेज को एक एकड़ जमीन स्थानांतरित हो गई है. जमीन स्थानांतरित नहीं होने की वजह से नर्सिंग कॉलेज का निर्माण अधर में लटका था. दस दिन पहले शासन स्तर पर समस्या का समाधान हो गया. कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी नर्सिंग कॉलेज का निर्माण एक करोड़ की लागत से कराएगी.
नर्सिंग कॉलेज के निर्माण का रास्ता हुआ साफ
पहले चरण में 50 लाख रुपये का बजट स्वीकृत भी हो गया है. सभी तैयारियां मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से पूरी की जा चुकी हैं. एक साल के अंदर नर्सिंग कॉलेज भवन का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी को कराना होगा. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके शाही ने बताया कि जमीन स्थानांतरण में देरी की वजह से नर्सिंग कॉलेज का निर्माण रुका हुआ था. दस दिन पहले समस्या का समाधान हो गया है. निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा. एक साल के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर भवन को हैंडओवर लेने की कोशिश है.
जानें कब से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया?
निर्धारित समय में भवन हैंडओवर मिलने से नए सत्र में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर पढ़ाई भी शुरू करा दी जाएगी. बता दें कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण दो चरणों में हो रहा है. हरका के पास निर्माणाधीन एकेडमिक ब्लॉक में पढ़ाई होगी. रविंद्रनगर धूस में नर्सिंग कॉलेज का भवन बन रहा है. नर्सिंग कॉलेज राजकीय मेडिकल कॉलेज के बगल में बनेगा. स्थानीय छात्रों के लिए नर्सिंग कॉलेज बड़ी सौगात है. अब नर्सिंग की पढ़ाई के लिए अन्य जगहों पर छात्रों को जाना नहीं पड़ेगा. कुशीनगर में रहकर मेडिकल की पढ़ाई का सपना साकार हो सकेगा.
UP News: यूपी में मदरसों के आधुनिकीकरण पर जोर, मंत्री दानिश अंसारी ने छात्रों को बताया एआई का महत्व