UP Election: फिर सवालों के घेरे में Swami Prasad Maurya की जुबान, पीएम और सीएम के लिए इस्तेमाल की ये भाषा
Kushinagar: पडरौना में प्रचार करने के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा PM Modi, सीएम योगी के लिए 'तुम' जैसी भाषा का इस्तेमाल करने पर सवाल खड़े हो रहे हैंसवाल पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
Swami Prasad Maurya In UP Election: यूपी चुनावों के ठीप पहले बीजेपी (BJP) छोड़कर नए समाजवादी नेता बने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की जुबान ज्यादातर विवादित ही रहती है. इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी के लिए 'तुम' जैसी भाषा का प्रयोग किया. स्वामी प्रसाद ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के पद का भी ख्याल नहीं रखा और मंच से अपने संबोधन में तुम कहकर निशाना साधते रहे.
गर्मी निकालने वाले बयान पर फिर किया पलटवार
स्वामी प्रसाद ने जोश में पीएम को लेकर कहा कि देश का ऐसा प्रधानमंत्री जो अपने को विश्व का नेता साबित करने में लगा हुआ है, कहता है कि हम नौजवानों को गोबर बिकवा करके नौकरी देंगे. मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम नौजवानों की गर्मी निकाल देंगे, अरे तुम क्या गर्मी निकालोगे यह लोकतंत्र है...गर्मी लाती और निकालती जनता है. स्वामी मौर्य ने फिर कहा कि 10 मार्च आने दो तुम्हारे और तुम्हारे सरकार की गर्मी यूपी की जनता निकालने का काम करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार का गृहमंत्री कहता है कि आप 12वीं पास करके इंटर में प्रवेश करेंगे तो हम आपको स्मार्टफोन और लैपटॉप देंगें.
Hapur News: सिंभावली चीनी मिल पर आज गन्ना किसानों की महापंचायत, किसान नेता Rakesh Tikait होंगे शामिल
मीडिया के सवालों के बचकर निकले
कुशीनगर जनपद के पडरौना विधानसभा के नेहरू इंटर कॉलेज मंसाछापर में सपा की चुनावी जनसभा आयोजित हुई थी. जनसभा को संबोधित करने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और स्वामी प्रसाद मौर्य आये थे. ओमप्रकाश भी अपने पूरे तेवर में थे. उन्होंने भोजपुरी में ही अपना संबोधन किया. जब स्वामी प्रसाद मौर्य सभा को संबोधित कर रहे थे तो वह अपने संबोधन में पीएम, गृहमंत्री और सीएम के पद का भी ख्याल नहीं रखकर वह इनको तुम-तड़ाम कहकर संबोधित करते रहे. बाद में इसका पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन वह मीडिया से बात नहीं की और दूसरी जगह जनसभा में निकल गए.