Kushinagar Drugs Smugglers Arrest: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) में लखनऊ एसटीएफ (Lucknow STF) और पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने अवैध तरीके से गांजा तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग (Inter-state Gang) का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग से जुड़े तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ट्रक में छुपाकर दो क्विंटल 9 किलोग्राम गांजा को छुपाकर ले जा रहे थे. पुलिस ने जब इस ट्रक की जांच की तो ये गांजा बरामद हुआ. आरोपियों के पास से एक ट्रक और एक लग्जरी कार बरामद हुई है. 


लखनऊ एसटीएफ और पटहेरवा थाना पुलिस के संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान पटहेरिया नेशनल हाईवे 28 के पास पुलिस की टीम ने इन तस्करों को पकड़ा. तीनों तस्कर ट्रक में अवैध तरीके से 2 क्विंटल 9 किलोग्राम गांजा लेकर जा रहे थे. इनके साथ एक कार भी चल रही थी. इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि लखनऊ एसटीएफ और पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई में ये सफलता मिली है. पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ तस्करी का केस दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है. 


तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार 


पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों की पहचान सुभाष सिंह, ग्राम समसाबाद थाना समसाबाद फर्रुखाबाद, संजीत सिंह उर्फ विक्की बरारीकपुर, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़ और कमलेश यादव, थाना बरहज, देवरिया के तौर पर हुई है. पुलिस को इनके पास से एक ट्रक और एक लग्जरी कार बरामद हुई हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियो के पास से वाहनों समेत कुल 76 लाख रुपये की बरामदगी की गई है. इस गिरोह के तार यूपी समेत आसपास के राज्यों से भी जुड़े थे और ये इन राज्यों में भी मादक सप्लाई का काम करते थे. 


पुलिस तीनों तस्करों से पूछताछ कर रही है. इनके गिरोह में और कौन लोग शामिल थे, ये आरोपी गांजा कहां ले जा रहे थे, कहां पर इसकी सप्लाई होनी थी. इन तमाम सवालों के जवाब पूछे जा रहे हैं. पुलिस ने तीनों के खिलाफ तस्करी का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.  


ये भी पढ़ें- Eid-ul-Adha 2023: उत्तराखंड के DGP का निर्देश- 'बकरीद पर बिल्कुल अलर्ट रहें, गश्त बढ़ाएं और सर्तकता बरतें'