UP News: कुशीनगर पुलिस और अंतरप्रांतीय बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान यूपी और बिहार के शातिर बदमाश पवन यादव को गोली लगी. जिससे वो घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ लेकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने घायल पवन के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद किया है. 


पुलिस से मुठभेड़ के दौरान पकड़ में आया बदमाश पवन यादव बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला है. उसके ऊपर यूपी के गोरखपुर, कुशीनगर और बिहार में हत्या, लूट और चोरी के कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. गोली लगने के बाद घायल हुए बदमाश को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.


कहां हुई मुठभेड़?
दरअसल, कुशीनगर की स्वाट टीम को सूचना मिली की अहिरौली थाना क्षेत्र में कुछ संदिग्ध किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना पर सक्रिय हुई स्वाट टीम ने अहिरौली थाने की पुलिस के साथ एनएच 28 पर भगवानपुर खुर्द के पास तलाशी अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग आते दिखे. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया तो पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश को गोली लग गई. इस बीच दूसरा बदमाश फरार हो गया.


Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, मंदिर ने कहा- विवादित संपत्ति पर नहीं लागू होता वक्फ कानून


घायल को अस्पताल में किया गया भर्ती
पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश की पहचान बिहार राज्य के कटिहार जिला निवासी पवन यादव के रूप में हुई. पवन यादव पर गोरखपुर, कुशीनगर सहित यूपी के कई जिलों और बिहार में हत्या, लूट और चोरी सहित कई संगीन अपराध दर्ज हैं. मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पुलिस की मुठभेड़ में शातिर बदमाश पकड़ा गया है. जिसे गिरफ्तार करके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दूसरे फरार बदमाश की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


UP Weather Forecast: यूपी में टूट रहे हैं गर्मी के पुराने रिकॉर्ड, गुरुवार को हाथरस रहा सबसे गर्म, जानें- आगे कैसा रहेगा मौसम