Kushinagar Police Encouter: पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार, देसी तमंचा और कारतूस बरामद
Kushinagar Police Encouter News: कुशीनगर पुलिस को सूचना मिली की NH28 के रास्ते पशुओं से भरा एक ट्रक बिहार जाने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और अहिरान मोड़ परर घेराबंदी कर दिया.
Kushinagar Police Encouter News Today: कुशीनगर में तु र्कपट्टी थाना क्षेत्र के NH 28 पर पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़ हो गई. पुलिस को चकमा देखकर भाग रहे पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. बचाव में पुलिस ने फायर किया तो तस्करों के पैर में गोली लग गई. गोली लगने के बाद पशु तस्कर घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पशु तस्करों के पास से कंटेनर में लदे 32 गोवंशीय पशु बरामद किया है. पुलिस ने तस्करों के पास 3 अवैध देशी तमंचा,6 जिंदा और 6 फयारशुदा कारतूस बरामद किया है।
कुशीनगर की तुर्कपट्टी थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की NH28 के रास्ते पशुओं से भरा एक ट्रक बिहार जाने वाला है. सूचना पर सक्रिय हुई हाटा कोतवाली, पटहेरवा और तुर्कपट्टी थाने की पुलिस ने स्वाट टीम के साथ कुकुत्था नदी से पहले NH 28 पर अहिरान मोड़ पर घेराबंदी कर दिया. संदिग्ध ट्रक आता देख पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो चालक ट्रक लेकर भागने लगा.
पुलिस टीम ने पीछा किया तो चालक और उसके साथी कुछ दूर जाकर ट्रक खड़ा कर भागने लगे. पुलिस ने रुकने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जवाबी फायर में तस्करों के पैर में गोली लगी, जिससे 3 पशु तस्कर घायल हो गए. पुलिस ने घायल तीनों तस्करों को गिरफ्तार करके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करायाय.
देशी तमंजा और कारतूस बरामद
पुलिस ने पशु तस्करों के पास से देशी तमंचा और 6 जिंदा और 6 फयारशुदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया तस्कर चांद उर्फ जुल्फिकार कौशांबी का रहने वाला है जबकि झब्बू उर्फ अयूब और आरिफ शाहजहांपुर का रहने वाला है. तीनों पर प्रदेश के कई जिलों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया की पुलिस का बैरियर तोड़कर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर किया, जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में तीनों तस्करों को गोली लगी है. तीनों तस्करों पर प्रदेश के कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने जताई मुख्तार अंसारी के परिवार से हमदर्दी, कहा- 'उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया'