Kushinagar News: कुशीनगर में एक बार फिर रविवार को बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. साथ ही चार अन्य 25000 के इनामी बदमाश पकड़े गए. पुलिस की कार्रवाई से बदमाशों में, पशु तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गौनरिया-पकड़ी मदरहां मार्ग पर रविवार की रात मुठभेड़ में गिरफ्तार पांचों बदमाशों की तलाश में पुलिस करीब डेढ़ महीने से लगी थी. बताया जा है कि सभी आरोपी अलग-अगल तरीके के अपराध में माहिर हैं. मुठभे़ड़ में घायल सुधीर सैनी गोरखपुर के चौरीचौरा और कुशीनगर के पटहेरवा थाने में गैंगस्टर में वांटेड था.
कुशीनगर में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक एक्शन में नजर आ रहे हैं. एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि सभी चोर, कंटेनर से डीजल-पेट्रोल चुराने, एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने, साइबर ठगी, लूट और छिनैती जैसी वारदात में शामिल थे. करीब डेढ़ महीने पहले एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी के मामले में संदेह होने पर साइबर टीम और अन्य पुलिसकर्मियों को गिरोह का पता लगाने के लिए लगाया गया था. पकड़े गए कुछ अपराधियों से पूछताछ के आधार पर सर्विलांस टीम, सीडीआर, बरामद एटीएम कार्ड के आधार पर बैंक खातों की डिटेल से कड़ियां जुड़ती गईं.
बदमाशों विरुद्ध दर्ज हैं कई मुकदमे
एसपी के अनुसार आरोपी सुधीर सैनी पर दो थानों में गैंगस्टर में वांटेड था उसेक खिलाफ गोरखपुर-बस्ती मंडल के थानों कुल 10 मुकदमे भी दर्ज हैं. सुरजीत बिंद पर गोरखपुर के गगहा थाने में धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट सहित कई थानों में 13 मुकदमे दर्ज हैं. इरफान पर पीलीभीत जनपद में आर्म्स एक्ट, आईटी एक्ट सहित अन्य 11 मुकदमे दर्ज हैं. राजकुमार उर्फ गुड्डू पर गोरखपुर के गीडा सहित अन्य थानों में आबकारी, आर्म्स, गैंगस्टर सहित 13 मुकदमे में दर्ज हैं. इसी तरह सीताराम निषाद पर देवरिया के रुद्रपुर थाने में एमवी एक्ट, धोखाधड़ी सहित अन्य 13 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: Kushinagar News: डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस, बड़े एक्शन की तैयारी