Kushinagar News: कुशीनगर पुलिस ने ठग गैंग के शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस को सूचना मिली कि एक कार से कुछ लोग संदिग्ध गतिविधियां करते दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद दो थानों की फोर्स व स्वाट टीम ने मिलकर तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर स्थित बाल्टी बाबा के फॉर्म हाउस के पास बेरिकेटिंग लगाकर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने एक कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन कार सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस जवाबी कार्यवाही में दो शातिर बदमाशों के पैर में गोली लग गई.जबकि अन्य कार सवार दो लोग भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने उन्हें भी दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है. इन लुटेरों पर हुई कार्रवाई से पुलिस का मनोबल बढ़ गया.


मामले में एक तरफ जहां पुलिस टीम की बहादुरी की चर्चा हो रही है. वहीं एनकाउंटर करने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे तरयासुजान थानाध्यक्ष को लेकर चर्चा चल पड़ी है. एनकाउंटर के समय का एक वीडियो सामने आया है जिनमें इंस्पेक्टर चश्मा लगाए दिख रहें हैं. ऐसे में लोगों ने सवाल खड़ा कर दिया है कि चश्मा लगाने वाले इंस्पेक्टर साहब का नजदीकी खराब है या दूरी, क्योंकि अंधेरे में चश्मा लगाकर गोली चलाने का ऐसा पहला मामला सामने आया है. फिलहाल जारी सूचना के अनुसार पुलिस के अनुसार पकड़े गए अपराधी ठग गैंग के शातिर अपराधी थे जो लूट और एटीएम कार्ड बदल कर लोगों से लाखों रुपए की ठगी किया करते थे .


अपराधियों के पास से हथियार बरामद
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पकड़े गए अपराधी मोहित साहनी, संदीप मिश्रा, रवि कुमार, अभिषेक त्रिपाठी गोरखपुर जिले के रहने वाले है. इनके ऊपर बलिया, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया और कुशीनगर में मुकदमे दर्ज होने की बात भी सामने आई हैं. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचा 315 बोर, 38 ATM कार्ड,चार मोबाइल,एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है. मुठभेड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने बताया कि ये गिरोह बड़े पैमाने पर लोगों के साथ लूट और फ्रॉड का काम करता था.पुलिस को इन सभी की काफी दिनों से तलाश थी. सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है.


ये भी पढ़ें: 'सपा और कांग्रेस को चाहिए मुझे धन्यवाद कहें' नगीना सांसद चंद्रशेखर ने क्यों कहा ऐसा?