UP Crime News: कुशीनगर पुलिस ने ठठेरा गैंग का किया पर्दाफाश, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, ऐसै देते थे वारदात को अंजाम
UP News: कुशीनगर पुलिस ने ठठेरा गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये गैंग सोना साफ करने के बहाने भोले भाली महिलाओं को अपना टारगेट बनाता था.
Kushinagar News: कुशीनगर पुलिस ने ठठेरा गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों मे गैंग का सरगना भी शामिल है. ये ठग दिनदहाड़े घरो में सोने चांदी को साफ करने के बहाने अपने जाल में फंसाकर घरों में घुसते थे. उसके बाद सोने को गलाकर लिक्विड में बदल कर चुरा लाते थे.
अभी कुछ दिन पूर्व हाटा थाना क्षेत्र के अन्तर्गर दिनदहाड़े हुई चोरी हुई थी. पुलिस ने इन चोरों के पास से दो लाख 40 हजार नगद, गैंग द्वारा घटनाओं में प्रयुक्त मोबाईल फोन व चुरायी गयी सफेद धातु व पीली धातु के जेवरात और अपराध में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल सहित लगभग 20 लाख 65 हजार रुपये की बरामदगी हुई. पुलिस ने बताया कि ये अन्तर्राज्यीय चोर 'ठठेरा गैंग' सदस्य थे. इस गैंग के सरगना सहित तीन ठग सुकरौली बाजार में दिनदहाड़े घरो में घुसकर धोखाधड़ी से सोने के जेवरात चोरी किये थे. ये चोर बिहार उत्तरप्रदेश के कई जिलों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है.
पुलिस ने आरोपियों की पहचान बिहार के बेगूसरार निवासी नावकोठी विकास कुमार, दूसरे आरोपी की पहचान बिहार के ही खगरिया के मुस्कीपुर कोठी थाना गोगडी निवासी विक्की कुमार के रूप में हुई है. जबकि एक अन्य आरोपी की पहचान आजमगढ़ के रानी के सराय थाना क्षेत्र के सेठवल गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है. इन ठगों पर बिहार यूपी के कई जिलों में मुकदमे दर्ज है अब हाटा थाने में मुकदमा 157/2024 धारा 454/380/420/411/467/468/471/120 बी/414 दर्ज कर ली गई.
इन चोरों के पास से 2 लाख 40 हजार रुपये नगद बरामद होने के साथ साथ चोरी के सफेद धातु के जेवरात कुल 173 ग्राम ,चोरी के पीली धातु के जेवरात कुल 176 ग्राम, अपराध में प्रयुक्त 01 अदद TVS अपाची मोटरसाईकिल क्रमांक UP 57 AK 2956 एक TVS अपाची मोटरसाईकिल क्रमांक UP 56 K 5247 नीला कलर, अपराध में प्रयुक्त 03 मोबाईल बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बचने के लिए जालसाजी से दो आरसी पेपर तैयार करवाए. पुलिस को आरोपियों के पास से 6 सरकारी मुहरे, दो सीसे के जार जिसमें 1 शोरा एसिड और दूसरे में साल्ट एसिड बरामद हुआ है.
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य के पूर्ववर्ती सीमावर्ती जिलो में ठठेरा गैंग के नाम से अपराधी कृत्य अंजाम देता है. जिसका केन्द्र बिन्दु जिला बेगूसराय बिहार है .इसका सरगना विकास कुमार शाह जो स्वंय बेगूसराय का रहने वाला है. गैंग को संचालित करता है. यह लोग बिहार और यूपी के भिन्न- भिन्न जिलो के भिन्न-भिन्न कस्बो व कालोनियो में रेकी कर भोली-भाली वृद्ध महिलाओ को लक्ष्य बनाते थे.
पुलिस ने बताया कि इस गैंग के 02 सदस्य किसी अज्ञात कम्पनी का जेवरातो की सफाई की आड़ लेकर दिनदहाडे घरो के अन्दर घुसते है और अपने पास मौजूद शोरा तेजाब केमिकल के घोल व नमक तेजाब केमिकल के घोल का इस्तेमाल करते हुए सोने के जेवरातो को तरल पदार्थ/ लिक्विड फार्म में बदल देते थे और धोखाधड़ी से उस लिक्विड को प्रिजर्व कर चोरी कर लेते थे. पुनः ठोस तांबा उस घोल में सम्मिलित कर गर्म करते है तथा सोने व तांबा को फिर से मिक्स कर ठोस रूप में संरक्षित कर दूर दराज झारखंड व सिवान क्षेत्र में अलग-अलग जगहो पर तांबा व सोने को पृथक कर सोने को सस्ते दामो पर बेच देते है. और लाखो रूपयो का अवैध धन अर्जित करते है इसे आपस में बराबर बंटवारा कर लेते थे.
पुलिस ने बताया कि यह गैंग इतना शातिर है कि अपने-आपको सीसीटीवी फुटेज से बचाने के लिए कूटरचित दोपहिया वाहनो में आरसी का इस्तेमाल करते है और इनको सत्यापित करने के लिए कूटरचित मुहरों का प्रयोग करते है तथा गाडियो की अदला-बदली भी कर लेते है. मौका मिलने पर लक्ष्य किये गये मकाने के वृद्ध महिलाओ को झांसे में लेकर धोखाधडी से उनके जेवर लेकर फरार हो जाते है. इनसे बरामद सफेद धातु व पीली धातु के जेवर तमाम घटनाओ से सम्बन्धित है.
ये भी पढ़ें: Mathura News: श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद मामले में आज अहम दिन, 18 अर्जियों पर एक साथ चल रही सुनवाई