Cattle Smugglers Arrested: कुशीनगर (Kushinagar) पुलिस लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रही है. इसी बीच मंगलवार की रात पुलिस और अंतर्राज्यीय पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 


सूचना पर दिया कार्रवाई को अंजाम
जिले के रामकोला थाना पुलिस को मंगलवार मंगलवार को सूचना मिली कि बनकटा सिहासा नहर रोड के रास्ते पशु तस्कर प्रतिबंधित जानवर की खेप बिहार ले जाने वाले हैं. सूचना पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो चालक ने पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास करते हुए भागने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने भागने के प्रयास में उन पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. जिसमें अंतर प्रांतीय पशु तस्कर रुस्तम और लडन के पैर में गोली लगी. दोनों पशु तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया.


आरोपियों के पास से हथियार बरामद 
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह बिहार और यूपी में पशु तस्करी करते हैं. इन तस्करों के खिलाफ बिहार और यूपी के कई जिलों में मुकदमा दर्ज है. पुलिस ने उनके पास से एक पिकअप, सात राशि गोवंश, दो तमंचा, दो फायर सुधा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन और 18 सौ रुपये नगदी बरामद हुई है.


यूपी-बिहार में दर्ज हैं कई केस 
इस कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि इन तस्करों का इतिहास बिहार से लेकर यूपी तक जुड़ा हुआ है. बिहार के कई थानों में मुकदमा दर्ज है और यूपी के भी कई थानों में मुकदमा दर्ज है. जैसे सूचना मिली वैसे पुलिस ने कार्रवाई की है. कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अपने टीम को ₹25000 का इनाम दिया.


ये भी पढे़ं: Uttarkashi Tunnel Rescue: श्रमिकों के सफल रेस्क्यू का जश्न, सीएम आवास पर मनेगा 'इगास बग्वाल', बाबा बौखनाग का किया धन्यवाद