Kushinagar News: उत्तर प्रदेश (UP) के कुशीनगर में एक अजीबो-गरीब मामला आया सामने है. यहां पुलिस ने एक मामले में 6 मुर्गों का पोस्टमार्टम कराया है. साथ ही इस मामले में एक आरोपी पर मुकदमा दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दी है. ऐसे में कप्तानगंज (Kaptanganj) और पडरौना (Padrauna) में 6 मुर्गों के पोस्टमार्टम की घटना मंगलवार को चर्चा में रही. दरअसल, कप्तानगंज थाने के मथौली बाजार में एक महिला ने पड़ोसी महिला पर मुर्गों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया. आरोप लगाने के बाद कप्तानगंज थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.


इसके बाद शाम को पुलिस मुर्गों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए पडरौना के पशु चिकित्सालय पहुंची और पोस्टमार्टम कराया. मथौली बाजार के वार्ड नंबर 13 की इंद्रावती जायसवाल ने बीती शाम तहरीर देकर कहा कि उनकी पड़ोसी सकीना खातून ने उसके दो मुर्गों को जहर देकर मार डाला. साथ ही सुन्नर शर्मा के चार मुर्गों को भी जहर देकर मार डाला. इसकी शिकायत की गई तो पड़ोसी झगड़ा पर उतारू हो गई.


जिले में मुर्गों के पोस्टमार्टम का यह पहला मामला


पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मुर्गों का पोस्टमार्टम कराया. कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रवींद्र प्रसाद ने बताया कि मुर्गों के पोस्टमार्टम का जिले में यह पहला मामला सामने आया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार मुर्गों को लेकर पड़ोसियों के बीच मारपीट का मामला सामने आ चुका है. लेकिन, मुर्गों को जहर देकर मारने का आरोप लगाने के बाद पोस्टमार्टम किए जाने का यह अपने-आप में अनोखा मामला सामने आया है. 


ये भी पढ़ें- Women Reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक पर BJP को समर्थन के लिए BSP ने रखी शर्त, मायावती ने दी पहली प्रतिक्रिया