Kushinagar News: कुशीनगर में स्वर्ण व्यवसाई की हत्या हुए डेढ़ माह बीत रहा है. पुलिस हत्याकांड का खुलासा अभी तक नहीं कर पाई है. पुलिस की कार्यशैली से लोगों में आक्रोश है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अगुआई में स्थानीय लोग लगातार धरना दे रहे हैं. 33 दिन से लगातार जारी धरना के बावजदू पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है. हत्यारों तक पहुंचना तो दूर वारदात के कारणों का भी अभी तक पता नहीं लगा पाई है. आज मृतक स्वर्ण व्यवसाई का परिवार भी धरने पर बैठने को मजबूर हो गया.


मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी


धरने पर बैठे लोगों की अगुआई करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पुलिस को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि 3 दिन के भीतर घटना का खुलासा नहीं होने पर चौथे दिन लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा. अगर मुख्यमंत्री आवास का घेराव के बाद भी हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए तो कांग्रेस के बड़े नेता धरने में शामिल होंगे. आपको बताते चलें कि 6 जून को अज्ञात बदमाशों ने दुकान में घुसकर स्वर्ण व्यवसाई की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी थी.


Monkeypox in UP: औरैया में मंकीपॉक्स के लक्षण मिलने से मचा हड़कंप, लखनऊ भेजा गया सैंपल


हत्या के डेढ़ महीने बाद भी नहीं हुआ खुलासा


सनसनीखेज घटना तरयासुजान थाने के नारायणपुर कोठी की है. आलाधिकारियों के पहुंचने के बाद मामले की जांच शुरू हुई लेकिन जांच का कोई नतीजे नहीं निकला. स्वर्ण व्यवसाई की हत्या अभी तक रहस्य बनी हुई है. मृतक का परिवार लगातार खुलासे की मांग करता रहा लेकिन पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी. स्वर्ण व्यापारी के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग पर पिछले 33 दिनों से धरना जारी है. धरने की अगुवाई कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू कर रहे हैं. 


UP News: अखिलेश यादव से मुसलमान नाराज! मौलाना ने राजभर से कहा- सपा के खिलाफ चलाएं आंदोलन, हम देंगे साथ