UP News: कुशीनगर (Kushinagar) पुलिस की साइबर सेल(Cyber Cell) ने सरकारी विभाग के फर्जी कागज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अपराधियों को आज गिरफ्तार किया है. यह गैंग बड़े पैमाने पर देश और विदेश का फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी बनाता था. साथ ही यह गैंग सेना का फर्जी अथॉरिटी लेटर भी बनाता था जिससे गाड़ियां आसानी से टोल नाकों से गुजर जाती थीं. इन आरोपियों के पास से खाड़ी देश के साथ कई राज्यों के 60 फर्जी डीएल,15 फर्जी आरसी, 28 सरकारी मोहर, 27 फर्जी आल इंडिया परमिट कार्ड भी बरामद हुए हैं.
यूपी से लेकर कई राज्यों में फैले गैंग के तार
कुशीनगर जनपद की तरयासुजान थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि तमकुहीराज कस्बे में एक गैंग काम कर रहा है जो फर्जी डीएल और गाड़ियों का आरसी पेपर तैयार करता है. सूचना पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ. तीन आरोपी मौके से पकड़े गए जिनके पास से खाड़ी देश के साथ कई राज्यों के 60 फर्जी डीएल,15 फर्जी आरसी पेपर, 28 सरकारी मोहर, 27 फर्जी आल इंडिया परमिट कार्ड, चिप लगा 426स्मार्ट कार्ड, तीन लैपटॉप, तीन प्रिंटर, पेनड्राइव के साथ 50 हजार रुपया भी बरामद हुए हैं. यह गैंग बेहद शातिराना अंदाज में काम करता था. इस गैंग के तार यूपी से लेकर कई राज्यों में फैला हुआ है.
ट्रैवल एजेंसी के नाम पर करते थे फर्जीवाड़ा
एसपी कुशीनगर धवल जायसवाल ने मीडिया को बताया कि साइबर सेल और तरयासुजना की पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए सरकारी कागजों, ड्राइविंग लाइसेंस आरसी फर्जी बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है, इसमें तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जिनके नाम रफीक अहमद, अनिल सिंह और राजा पटेल है. इन्होंने टूर और ट्रैवल एजेंसी के नाम की दुकान यहां पर खोल रखी थी और ये विभिन्न सरकारी कागजों की डुप्लीकेट कॉपी तैयार करते थे, जिनमें मुख्य रूप से ड्राइविंग लाइसेंस का काम होता था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने ऑल इंडिया परमिट के लाइसेंस तैयार किए हैं, इसी तरीके से ये फर्जी आरसी भी तैयार करते थे. ट्रकों के नंबर प्लेट के आधार पर उसका ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर देते थे. इन लोगों ने जिन लोगों को पूरे देश में सप्लाई की है, जहां-जहां पर इनके ड्राइविंग लाइसेंस गए हैं, उन सभी की जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपियों के कंप्यूटर से डाटा रिकवर हुआ है, इसकी पड़ताल की जा रही है. इन्हें पकड़ने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें -
Noida News: ट्विन टावर में लगे 3700 किलोग्राम विस्फोटक, 2 दिन में पूरी हो जाएगा फाइनल टेस्ट