UP News: दो युवतियों ने एक साथ रहने की खाई कसम, थाने में घंटों चला ड्रामा, जानें फिर क्या हुआ
Same Sex Marriage: कसया प्रभारी निरीक्षक के अनुसार दोनों लड़कियां किसी भी दशा में एक दूसरे को छोड़ना नहीं चाहतीं. युवतियों की मांग है कि शांतिपूर्ण जीवन में खलल डालने वालों पर कार्रवाई की जाए.
Same Sex Live in Relationship: देश की सबसे बड़ी अदालत ने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने से इंकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से समलैंगिक जोड़े को बड़ा झटका लगा है. इस बीच, कुशीनगर ( Kushinagar) से आज (22 अक्टूबर) हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दो लड़कियों ने कसया थाने पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि दोनों के एक साथ रहने पर परिजनों को आपत्ति है. परिजनों के विरोध से उनका शांतिपूर्ण जीवन खतरे में पड़ गया है. उन्होंने कहा कि लिव इन रिलेशन में अड़ंगा लगाने वालों पर कार्रवाई की जाए.
कुशीनगर में समलैंगिकता का अनोखा मामला
दोनों लड़कियां अलग-अलग गांव की रहने वाली हैं. एक लड़की कसया थाना क्षेत्र के गांव की और दूसरी पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गांव की है. दोनों की बात सुनने के बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाया. उन्होंने दो साल से एकसाथ रहने की बात कही. परिजनों की बात सुनने के बाद पुलिस ने कहा कि दो बालिग जोड़े को एकसाथ रहने का अधिकार है. इसलिए उनके जीवन में कोई खलल नहीं डाले. पुलिस ने समझा बुझाकर दोनों पक्षों को जाने दिया. दोनों में दोस्ती की शुरुआत एक साथ पढ़ने के दौरान हुई थी.
2 साल से रह रही साथ
दोस्ती को मोहब्बत का रूप लेने में देर नहीं लगी. दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया. 2 साल से दोनों एक साथ रहती हैं. उनके साथ रहने पर परिजनों को आपत्ति है. परिजन दोनों को अलग करना चाहते हैं. अलग रहने के लिए दोनों पर दबाव डाला जा रहा है. दोनों ने परिजनों से साथ रहने के लिए आजादी देने की मांग की. परिजनों ने दोनों की फरियाद को ठुकरा दिया. दबाव से तंग आकर उन्होंने परिजनों के खिलाफ थाने में फरियाद लगाने का फैसला किया.
उनकी मांग थी कि शांतिपूर्ण जीवन में खलल डालने वालों पर कार्रवाई की जाए. हुआ यूं कि पुलिस के पास एक फोन आया. फोन करनेवाले ने कहा कि पत्नी को कसया के पकवाइनार में ससुराल वालों ने कैद कर रखा है. हरकत में आई पुलिस युवती को घर से लेकर थाने पहुंची. पति बनकर फोन करने वाले को पत्नी के थाने आने की जानकारी दी गई. कुछ देर बाद फजीनगर कस्बे से पुरुष पोशाक में पहुंची दूसरी युवती ने खुद को पति बताया. युवती के दावे को सुनकर पुलिस का सिर भी चकरा गया.
CM Yogi In Ayodhya: नवरात्र में महिलाओं को सीएम योगी का तोहफा, मिशन महिला सारथी का किया उद्घाटन
समलैंगिक शादी की पुलिस ने नहीं दी इजाजत
उसने बताया कि 2 वर्षों से दोनों रिलेशनशिप में हैं. परिजनों को एकसाथ रहना मंजूर नहीं है. उन्होंने बालिग होने का प्रमाण पत्र भी दिखाया. थाने में चार घंटे तक दोनों पक्षों की बात सुनी गई. दोनों एकसाथ रहने की जिद पर अड़ी थीं. परिजनों के साथ जाने को तैयार नहीं होने पर पुलिस ने छोड़ दिया. वकील ने हलफनामा देकर दोनों के एकसाथ मर्जी से रहने का जिक्र किया. समलैंगिक शादी की अनुमति मांगने पर पुलिस ने गैरकानूनी बताया. दोनों युवतियां पुलिस के सामने एकसाथ की जिद पर अड़ी रहीं.
कसया प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय के अनुसार दोनों युवतियां किसी भी दशा में एक दूसरे को छोड़ना नहीं चाहतीं. पुलिस ने दोनों युवतियों के परिजनों को थाने बुलाया. कुछ देर के लिए दोनों पक्षों को आपस में बातचीत करने का मौका दिया. काफी देर बाद भी समाधान नहीं निकला. दोनों पक्ष जिद पर अड़े रहे. पुलिस ने उच्च अधिकारियों को समलैंगिक मामले की जानकारी दी. प्रभारी निरीक्षक ने युवतियों से बालिग होने का साक्ष्य लिया. स्टांप पर एकसाथ रहने की बात लिखवाकर दोनों को छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-