Kushinagar Encounter: वाहनों की जांच के समय कुशीनगर पुलिस की पंखिया गैंग से मुठभेड़, चार बदमाश हुए गिरफ्तार
Kushinagar Encounter News: माघी मठिया नहर पुल के पास रामकोला पडरौना मार्ग पर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी. जांच पड़ताल के दौरान टीम को स्कॉर्पियो नजर आई.
![Kushinagar Encounter: वाहनों की जांच के समय कुशीनगर पुलिस की पंखिया गैंग से मुठभेड़, चार बदमाश हुए गिरफ्तार Kushinagar Police Encounter 4 members of Pankhiya Gang arrested during vehicle checking ANN Kushinagar Encounter: वाहनों की जांच के समय कुशीनगर पुलिस की पंखिया गैंग से मुठभेड़, चार बदमाश हुए गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/21/8fdd3a6de71a58799c1cf4bf9e17fea91695302658596125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kushinagar Encounter: कुशीनगर (Kushinagar) में गुरुवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा. अंतरराज्यीय पंखिया गैंग के तीन लुटेरे गोली लगने से घायल हो गए. एक बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया. आरोपियों के पास से स्कॉर्पियो गाड़ी, एक लाख 26 हजार रुपये नकद, 12 लाख के जेवरात, चार अदद तमंचे और कारतूस, चोरी में इस्तेमाल उपकरण भी बरामद हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास है.
पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़
लूट और चोरी की घटनाओं में पुलिस को बदमाशों की तलाश थी. मुठभेड़ के बाद एसपी धवल जायसवाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश रामकोला की ओर से पडरौना आ रहे हैं. टीम ने तड़के चार बजे माघी मठिया नहर पुल के पास रामकोला पडरौना मार्ग पर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी. जांच पड़ताल के दौरान टीम को स्कॉर्पियो नजर आई. रुकने के इशारे पर चालक ने स्कॉर्पियो को आगे भगा दिया.
पैर में गोली लगने से तीन घायल
टीम ने घेराबंदी कर एनएच किनारे स्कॉर्पियो को रोक लिया. स्कॉर्पियो सवार चार युवक पुलिस पर फायरिंग करते हुए नहर की तरफ भागने लगे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए. घायलों की पहचान मुकद्दर अली, जाफर अली और जाहिद अली गढ़िया पैगंबर थाना हजरतपुर जिला बदायूं के रूप में हुई. समीदुल अली मुनता नगला थाना सिकंदरपुर वैश्य जिला कासगंज को टीम ने दौड़ाकर दबोच लिया. एसपी धवल जयसवाल ने बताया कि थाना रामकोला क्षेत्र में गाड़ी सवार अपराधियों के देखे जाने की पुलिस को सूचना थी.
पंखिया गैंग के आतंक का खात्मा!
जानकारी थी कि अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आए हैं. बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने चेकिंग और तलाशी अभियान चलाया. पुलिस को स्कॉर्पियों से कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए. रोकने के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की. पुलिस की गोली लगने से मुकद्दर अली, जाफर अली और जाहिद अली घायल हो गए. समिद्दुल को दौड़ाकर गिरफ्तार किया गया. बदायूं और कासगंज के निवासी आरोपियों का का संबंध पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पंखिया गैंग से है. पंखिया गैंग का बदायूं और कानपुर क्षेत्र के आसपास आतंक है.
मौके से स्कॉर्पियो, एक लाख 26 से ज्यादा नकद, सोना-चांदी के जेवरात, तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं. बदमाशों पर राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. विभिन्न राज्यों की पुलिस से बदमाशों के आपराधिक इतिहास को साझा किया गया है. जानकारी के बाद अलग-अलग प्रदेश की अन्य टीमें जांच करने आ रही हैं. कार्रवाई के लिए स्वॉट टीम, साइबर टीम और रामकोला पुलिस को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है. आईजी की तरफ से भी कार्रवाई में शामिल टीम को 50 हजार रुपये का नकद पुरुस्कार मिलेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)