Kushinagar News: कुशीनगर पुलिस अधीक्षक अपराधियो के ऊपर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, चाहे वो अपराधी कोई भी हो पिछले कुछ दिन पहले हुई पिकअप की चोरी को लेकर पुलिस लगातार जांच कर रही थी. सूचना मिलने पर पुलिस और चोर में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं जबकि एक को गोली लगी है. ये मुठभेड़ तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के जंगल घोरठ गांव के पास हुई है. मुठभेड़ में बिहारा निवासी आरोपी को गोली लगी है. 


कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोर में जंगल घोरठ गांव के पास पुलिस और चोरों में मुठभेड़ हो गई. बिहार निवासी एक चोर को गोली लगी. उसके साथ में मौजूद दो अन्य चोरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जो सेवरही थाना क्षेत्र के निवासी हैं. ये जनपद में हुई चोरी की घटनाओं में संलिप्त थे. पुलिस इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी है. एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मंगलवार को भोर में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति पकड़ी गोसाई गांव के मंदिर के पास से चोरी गए, पिकअप से अवैध शराब की तस्करी कर बिहार ले जाने की फिराक में हैं. 


UP Politics: यूपी कांग्रेस के नेताओं को बदल रहा मन, इस फैसले पर पीएम मोदी का नाम लेकर की तारीफ, जानिए क्या कहा


घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग की
उस वाहन के आगे-आगे बाइकसवार पुलिस से बचने के लिए रास्ते की रेकी करते हुए आ रहे हैं. इस सूचना पर तुर्कपट्टी के थानाध्यक्ष, पडरौना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक, स्वॉट व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने जंगल घोरठ गांव के पास घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. उसी दौरान एक पिकअप और एक बाइक सामने से आते दिखी. पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया और भागने लगे. 


एसपी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के जोगापट्टी थाना क्षेत्र के लालागढ़ निवासी अभियुक्त बाला यादव पुत्र कन्हैया यादव के पैर में गोली लगी. वह घायल हो गया और भाग रहे दो अभियुक्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनका नाम शारदा यादव पुत्र स्व. नागू यादव और मुन्ना यादव पुत्र भगन यादव है, जो सेवरही थाना क्षेत्र के राजपुर खास गांव के निवासी हैं. इनके कब्जे से चोरी का एक पिकअप, घटना में प्रयुक्त बाइक और असलहा बरामद हुआ है. 


आर्म्स एक्ट में केस दर्ज
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि बाला यादव के खिलाफ बिहार के जोगापट्टी, नौतन व श्रीनगर थाने में मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम, बिहार के श्रीनगर एवं तुर्कपट्टी थाने में हत्या के प्रयास व शस्त्र अधिनियम में केस दर्ज हुआ है. 


शारदा यादव के खिलाफ तमकुहीराज व सेवरही थाने में आबकारी अधिनियम, बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन व श्रीनगर थाने में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम में केस दर्ज है. तुर्कपट्टी थाने में भी हत्या के प्रयास व शस्त्र अधिनियम में केस दर्ज हुआ है. इसी तरह मुन्ना यादव के खिलाफ बिहार के श्रीनगर थाना व तुर्कपट्टी थाने में इन्हीं धाराओं में केस दर्ज हुआ है.