UP Crime News: कुशीनगर (Kushinagar) के कसया थाने के सिसई गुरमिया लठौर टोले में हुई टाफी कांड का खुलासा हो गया है. पुलिस (Police) ने टॉफी में जहर मिलाकर चार मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने वाले तीन दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया है. इस सनसनीखेज वारदात को पुरानी रंजिश में मासूम के पड़ोस में रहने तीन दरिंदों ने ही अंजाम दिया था. 


कैसे दिया जहर
मृतक मासूम बच्चों के पड़ोस में रहने वाले प्रेम प्रसाद, बाला और चबास ने टॉफी में खतरनाक जहर मिलाकर घर के बाहर फेंक दिया था. सुबह घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चों छह साल की संजना, तीन वर्ष की स्वीटी, दो साल के मासूम समर और पांच साल के आरुष ने टॉफी खा लिया था. जिससे चारों मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई थी. एक साथ चार मासूम बच्चों की मौत से सनसनी फैल गई थी. घटना के बाद जांच में टॉफी में खतरनाक जहर मिलने की पुष्टि हुई थी. मृतक मासूम के परिजनों की नामजद तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की तो कई मामले सामने आए.


कैसे हुआ खुलासा
मृतक मासूम के पिता रासगुल से पड़ोसी प्रेम प्रसाद और बाला से पुरानी रंजिश थी. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया. पुलिस की गिरफ्त में आए प्रेम प्रसाद, बाला और चबास ने टॉफी में जहर मिलाकर रसगुल के घर के बाहर फेंक दिया. घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चों से टॉफी समझकर खा लिए जिससे चारों बच्चों की मौत हो गई. पुलिस की पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासा हुआ है. प्रेम प्रसाद को ग्रामीण साइको मानते हैं. उस 15 बकरियों को जहर खिलाकर मारने का आरोप भी लगा है. प्रेम प्रसाद की पत्नी की भी संदिग्ध स्थितियों में मौत हुई थी. पुलिस ने इसकी भी गहनता से जांच शुरू कर दी है.


क्या बोली पुलिस
टॉफी कांड का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश में रसगुल के पड़ोसियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया था. जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी पिछली कुछ घटनाओं की भी पुलिस गहनता से जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें-


Kushinagar News: बीजेपी सरकार बनने पर मिठाई बांटने से नाराज पट्टीदारों ने ली मुस्लिम युवक की जान, जानें- पूरा मामला


Jhansi News: झांसी में दो बहनों के जहर खाने की घटना पर अखिलेश यादव ने उठाई जांच की मांग, योगी सरकार को घेरा