Kushinagar Police News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) में पुलिस (Police) ने धनतेरस (Dhanteras 2023) के एक दिन पहले पुलिस ने उन लोगों को तोहफा दिया है, जिनके पिछले कुछ दिनों में फोन खो गए थे. पुलिस ने अभियान चलाकर चोरी हुए मोबाइल फोन (Mobile Phone) को ढूंढा और फिर धनतेरस के दिन इन सभी लोगों के फोन वापस कर दिए. एएसपी रितेश सिंह ने सभी पीड़ितों को बुलाकर अपने हाथों से उनके फोन दिए. 


पुलिस के मुताबिक पूरे जनपद में चोरी हुए मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था. इसके लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया था. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने पिछले कुछ समय में चोरी हुए करीब 102 मोबाइल फोनों को बरामद किया, जिनकी कीमत करीब पच्चीस लाख रुपये तक बताई जा रही है. पुलिस ने सर्विलांस के जरिए ये सफलता हासिल की.


लोगों को दिवाली से पहले दिया तोहफा
फोन बरामद होने के बाद धनतेरस से एक दिन पहले पुलिस ने सभी 102 लोगों को पुलिस सभागार में बुलाया और उनके खोए हुए फोन वापस दिए. अपने फोन पाकर लोग काफी खुश दिखाई दिए, उनके लिए फोन का मिलना दिवाली से पहले किसी बड़े तोहफे से कम नहीं था. पीड़ितों ने पुलिस को टीम का दिल से धन्यवाद किया और उनके काम की सराहना की.


सर्विंलांस टीम के सहारे ढूंढे फोन 
एएसपी रितेश सिंह ने बताया कि जनपद के 102 लोगों ने अपने मोबाइल फोन गायब होने की लिखित सूचना पुलिस को दी थी. जिसके बाद सर्विलांस टीम ने खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद किया. उन्होंने बताया कि इन्हें बरामद करने वाली पुलिस टीम में सर्विलांस प्रभारी एसआई शरद भारती, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए सुशील कुमार सिंह, शम्मी कुमार सर्विलांस सेल, मुख्य आरक्षी आतिश कुमार, अभिषेक कुमार यादव, आरक्षी राहुल कुमार यादव, रणवीर सिंह प्रियदर्शी शामिल थे. उन्होंने टीम के काम की तारीफ भी की.


Akhilesh Yadav on Congress: अखिलेश यादव ने फिर निकाली कांग्रेस पर भड़ास, बताया जातीय गणना के खिलाफ, उठाए ये सवाल