Kushinagar Police Raid: कुशीनगर (Kushinagar) पुलिस ने अवैध गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारा है. रामकोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदर पुर गांव में निजी स्कूल के भवन में ये फैक्ट्री संचालित हो रही थी. पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसडीएम व पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. 


फैक्ट्री में बन रहा था नकली कमला पसंद 
कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के चंदरपुर गांव के लछिया दक्षिण टोला के बाहर बंद पड़े निजी स्कूल में अवैध तरीके से कमला पसंद के नाम से गुटखा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. यह काला कारोबार रामकोला के एक व्यापारी की मिली भगत चल रहा था. एसडीएम व पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात को छापा मारकर मशीन व 10 लाख रुपये का सामान बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गुटखा आपूर्ति के ठिकानों के बारे में पता लगाया जा रहा है. 


पुलिस के मुताबिक चंदरपुर गांव के लछिया टोला के बाहर नामी कंपनी कमला पसंद के नाम पर नकली गुटखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. जानकारी होने पर कप्तानगंज के एसडीएम ने रामकोला पुलिस के साथ देर रात छापा मारा था. मौके से पैकिंग मशीन, रैपर और करीब डेढ़ बोरा बना हुआ गुटखा बरामद किया था. यह अवैध फैक्ट्री करीब दो महीने से संचालित हो रही थी. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कमला पसंद नाम का नकली गुटखा ग्रामीण क्षेत्रों में बेचा जाता था.


बंद स्कूल में चालू था अवैध कारोबार
प्रभारी निरीक्षक रामकोला राजू सिंह ने बताया कि चंदरपुर गांव के बाहर सुनसान जगह पर चार वर्षों से बंद पड़े एक निजी विद्यालय में रामकोला के व्यापारी की सह पर गुटखा पान मसाला बनाने वाली मशीनें लगाई गई थीं. इसमें शामिल लोगों को कम लागत पर अधिक लाभ बताया गया. कप्तानगंज के एसडीएम व्यास नारायण उमराव और रामकोला थाने के एसआई कन्हैया लाल यादव की टीम ने छापा मारा. मौके से चंदरपुर के सुरेश कुशवाहा व भानु प्रताप कुशवाहा और कुसम्हा भगवानपुर के रामनगीना कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया.


ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2023: उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर पूरा किया छठ व्रत, गोरखपुर में घाट पर उमड़ी भीड़