Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर में कर्मचारियों के साथ मारपीट, गाली गलौज और गुंडई का मामला सामने आया है. इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ईओ अमित सिंह समेत पांच के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. ये कार्रवाई पीड़ित सफाई कर्मचारी नायक राहुल गोड़ के प्रार्थनापत्र पर कोर्ट के आदेश 156(3) के तहत दर्ज की गई है.
कुशीनगर के तमकुहीराज नगर पंचायत में 27 जनवरी को तत्कालीन अधिशासी अधिकारी तमकुहीराज अमित कुमार सिंह ने किसी बात को लेकर सफाईकर्मी नायक राहुल गोड़ के थप्पड मार दिया. जिसके बाद कर्मचारी लामबंद हो गए, जिसे बाद नगर पंचायत कार्यालय जमकर हंगामा हुआ. ईओ ने अपने ओहदे का लाभ उठाते हुए सफाई नायक, चेयरमैन सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया वहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष का केस दर्ज नहीं किया.
कोर्ट की शिकायत पर केस दर्ज
पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में कोर्ट से गुहार लगाई. कोर्ट ने पीड़ित सफाई नायक राहुल गोड़ के प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेने के बाद मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया लेकिन, पुलिस ने कोर्ट के आदेश को भी नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद पीड़ित ने फिर कोर्ट में गुहार लगाई. जिसके बाद कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया और मामले की जांच रिपोर्ट कोर्ट को सौंपने का आदेश दिया.
कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस हरकत में आई और तत्कालीन ईओ अमित सिंह, उनके ड्राइवर व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 323, 427, 504, 506 व एससी-एसटी 3(1) द 3(1)घ के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.
पीड़ित ने बताया कि 27 जनवरी को शाम चार बजे नगर पंचायत कार्यालय तमकुहीराज में ईओ अमित सिंह ने भीषण ठंड मे जलावन लकड़ी को वार्डो में भेजने से मना कर दिया जिसे लेकर कहासुनी हो रही थी. विवाद बढ़ता देख ईओ अमित सिंह ने उसे थप्पड़ मारते हुए सिर को दीवार पर मार दिया जिससे उसके सिर से खून निकल आया.
इसके बाद ईओ अमित सिंह, उनका ड्राइवर और उनके साथ तीन अज्ञात साथियों ने चेयरमैन के चैम्बर में घुस कर मारपीट की. ईओ अमित सिंह ने अध्यक्ष जेपी गुप्ता का गला दबाने की भी कोशिश की. जिसके बाद उन्हें किसी तरह बचाया गया. ईओ अमित सिंह ने उसके ख़िलाफ़ भी जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया और जान से मारने की धमकी दी.