UP Murder Case: रिंकी हत्याकांड का खुलासा कुशीनगर की पुलिस ने कर दिया है. गला रेतकर 20 वर्षीय रिंकी को मौत की नींद सुलाने वाला प्रेमी निकला. पुलिस ने धोखेबाज प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 15 मई को कुशीनगर से रिंकी गायब हो गई थी. 29 मई को निर्माणाधीन होटल से रिंकी का शव छत-विछत हालत में मिला. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. हत्याकांड से नाराज परिजन शव के साथ धरने पर बैठ गए. 


रिंकी हत्याकांड का खुलासा


हत्यारे की गिरफ्तारी तक परिजन अंतिम संस्कार नहीं करने की जिद पर अड़े थे. शव के साथ प्रदर्शन की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल धरनास्थल पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को हत्यारे की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के आश्वासन पर परिजन रिंकी का अंतिम संस्कार करने को राजी हुए. रिंकी हत्याकांड से हो रही किरकरी के चलते पुलिस हरकत में आई. पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हत्यारे को पकड़ लिया गया है.


प्रेमी ने सुलाई मौत की नींद


गांव झुंगवा के भरटोली निवासी रिंकी का वीरेंद्र पासवान से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रिंकी भी वीरेंद्र पासवान को दिलोजान से चाहती थी. वीरेंद्र पासवान शादीशुदा था. आरोप है कि सब्जबाग दिखाकर प्रेमी वीरेंद्र पासवान रिंकी का शारीरिक शोषण करता रहा. पुलिस कप्तान धवल जायसवाल ने बताया कि समय बीतने के बाद रिंकी शादी का वीरेंद्र पर दबाव बनाने लगी थी. वीरेंद्र पासवान शादी से कन्नी काटने लगा.


वीरेंद्र ने 15 मई को बहाने से रिंकी को बाहर बुलाया. शादी की बात पर दोनों में विवाद  हो गया. पीछा छुड़ाने के लिए वीरेंद्र ने रिंकी की गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद प्रेमी मौके से फरार हो गया. पोस्टमार्टम करनेवाले डॉक्टरों के मुताबिक हत्या की वारदात सात दिन पहले अंजाम दी गई थी. 


Wrestlers Protest: 5 जून को अयोध्या में होने वाली पंचायत पर बोले राकेश टिकैत, कहा- बच्चियों के आरोपों का संत महात्मा दें जवाब