रामलीला मैदानों की दीवारों का हो रहा सुंदरीकरण, पर्यटन मंत्री ने कहा दशहरे से पहले हो पूरा काम
UP News: यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा दशहरे से पहले कुशीनगर के रामलीला मैदान का सुंदरीकरण का काम हो जाएगा. अभी तक इनमें कई ऐसे काम है जो 20 से 30 फीसदी तक पूरे हो चुके है.
![रामलीला मैदानों की दीवारों का हो रहा सुंदरीकरण, पर्यटन मंत्री ने कहा दशहरे से पहले हो पूरा काम Kushinagar Ramlila grounds walls being beautified Tourism Minister Jaiveer Singh said work completed before Dussehra ann रामलीला मैदानों की दीवारों का हो रहा सुंदरीकरण, पर्यटन मंत्री ने कहा दशहरे से पहले हो पूरा काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/72e762f0f760401176aa8c6da0da78f51719903691192856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दशहरे के पहले रामलीला मैदानों के सुंदरीकरण का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी के निदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि जिस तरीके से जसवंत नगर रामलीला मैदान की चारदीवारी को सजाया गया है वैसे ही अन्य रामलीला मैदानों की चारदीवारी पर रामलीला के म्यूरल , चित्र , टेराकोटा आदि बनवाए जिससे कि यह दीवारें सुंदर दिख सकें. इन रामलीला की चार दीवारों पर मंच के निर्माण के अलावा अलग-अलग कार्य वैदिक रूप से कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
पर्यटन मंत्री ने निर्देश दिए की यह सभी सजावट के कार्य इस तरीके से किए जाएं जिससे लोगों को वैदिक काल की अनुभूति हो. जनपद प्रतापगढ़ की नगर पंचायत गड़वारा स्थित प्राचीन रामलीला मैदान के जीर्णोद्धार का काम हो रहा है. उन्होंने हरदोई, मैनपुरी ,एटा ,कुशीनगर, प्रतापगढ़ में स्थित रामलीला मैदानों की चारदीवारी और सुंदरीकरण का काम अक्टूबर में दशहरे के पहले पूरा करने का निर्देश दिया है.
दशहरे से पहले हो जाएगा पूरा काम
आपको बता दें कि यूपी में इस वक्त मैनपुरी की नगर पंचायत कुसमरा के रामलीला मैदान की बाउंड्री वॉल गेट निर्माण का काम चल रहा है. जनपद हरदोई के रामलीला मैदान सण्डीला में भवन निर्माण का काम हो रहा है. जनपद एटा के अलीगंज स्थित रामलीला मैदान में सौंदर्यीकरण का काम हो रहा है. जनपद कुशीनगर में रामजानकी मठ पर सार्वजनिक रामलीला मैदान में चहारदीवारी का काम हो रहा है. इस सभी काम दशहरे के पहले पूरा करने का निर्देश मंत्री ने दिया है. इनमें कई ऐसे काम है जो 20 से 30 फीसदी तक पूरे हो चुके हैं.पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि इस साल अक्टूबर में दशहरे के पहले यह काम शत प्रतिशत तक पूरे हो जाए.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2027 में बीजेपी नहीं दोहराएगी ये गलतियां! 12 प्वाइंट्स में समझें नई रणनीति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)