UP Assembly Election: कुशीनगर जिले के कुल 7 विधानसभा क्षेत्र हैं जहां से 91 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बन्द हो चुका है. किसकी किस्मत में लॉटरी लगती है यह तो आने वाला 10 मार्च का निर्णय ही बताएगा. लेकिन इसके पहले सभी लोग अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी छोड़कर सपा में जाने के बाद जनपद का राजीनीतिक समीकरण बदला लग रहा है. चुनाव के बाद हर चौराहे की चाय की दुकान पर राजीनीतिक चर्चा और समीकरण बैठाकर जीत के दावे किए जा रहे हैं. कुशीनगर की सबसे हॉट सीट पर पिछड़ी जाति के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के राजीनीतिक भाग्य का फैसला भी ईवीएम में बन्द है. बीजेपी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह जनपद की सभी सीट पर जीत का दावा कर रहे हैं. सपा नेता 4 सीट पर अपनी पार्टी के जीत का दावा कर रहे हैं. कांग्रेस नेता भी अजय लल्लू की सीट का दावा कर रहे हैं. वहीं बसपा नेता यह मान चुके हैं कि वह किसी गिनती में नही आने वाले हैं. 


329-खड्डा विधानसभा से कितने प्रत्याशी मैदान में हैं?


सबसे पहले बात करते हैं 329-खड्डा विधानसभा की. यहां से कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां विवेकानंद पाण्डेय बीजेपी+निषाद पार्टी गठबंधन से प्रत्याशी बनाये गए हैं. वहीं धनंजय सिंह कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा ने डॉ. निसार अहमद और अशोक चौहान सपा+सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी हैं. यहां से सपा के बागी विजय कुशवाहा निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं.


UP Exit Poll 2022: यूपी चुनाव में चला बीजेपी का 'बुलडोजर', बाइसिकल की निकली हवा, हाथ-हाथी भी पस्त


विधानसभा 330 पडरौना से कितने प्रत्याशी मैदान में हैं?


दूसरा विधानसभा 330 पडरौना की बात करें तो यहां से कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये मनीष जायसवाल बीजेपी प्रत्याशी हैं. सपा से पूर्व ब्लॉक प्रमुख विक्रमा यादव तो पवन उपाध्याय बसपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने अपने जमीनी कार्यकर्ता मुहम्मद जहीरूद्दीन को अपना प्रत्याशी बनाया है.


331 तमकुहीराज विधानसभा सीट से त्रिकोणीय मुकाबला


331 तमकुहीराज विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई दिख रही है. यहां इस सीट से कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन सभी की किस्मत ईवीएम में बन्द हो चुकी है. इस सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू चुनाव मैदान में हैं. डॉक्टर असीम कुमार को बीजेपी+निषाद गठबंधन से प्रत्याशी बनाया गया है. सपा ने यहां से पूर्व ब्लॉक प्रमुख उदयनारायण गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है. बसपा ने पिछड़ी जाति के संजय कुमार गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी ने यहां से बिहार के रहने वाले डॉक्टर असीम कुमार को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर कांग्रेस, बीजेपी और सपा में लड़ाई है.


332 फाजिलनगर विधानसभा सीट से कितने प्रत्याशी मैदान में हैं?


हॉट सीट 332 फाजिलनगर विधानसभा सीट से कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सपा ने यहां से बीजेपी छोड़कर सपा में आये पिछड़ी जाति के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने लगातार दो बार से विधायक रहे गंगा सिंह कुशवाहा के बेटे सुरेंद्र कुशवाहा को टिकट देकर जातिगत समीकरण में फिट बैठाते हुए मैदान में भेजा है. बसपा ने सपा के बागी इलियास अंसारी को टिकट दिया है और कांग्रेस ने सुनील सिंह सैथवार को टिकट दिया है.


कुशीनगर 333 विधानसभा क्षेत्र से कितने प्रत्याशी मैदान में हैं?


कुशीनगर 333 विधानसभा क्षेत्र से कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी ने अपने सिटिंग विधायक का टिकट काटकर पीएन पाठक को उम्मीदवार बनाया है. सपा ने दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके राजेश प्रताप राव को अपना उम्मीदवार बनाया है. बसपा ने मुकेश्वर मद्धेशिया और श्यामरति देवी को कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.


हाटा 334 विधानसभा सिर से कितने प्रत्याशी मैदान में हैं?


हाटा 334 विधानसभा सिर से कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी ने यहां अपने सिटिंग विधायक का टिकट काटकर नगरपालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा को टिकट दिया है. वहीं सपा ने पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह के पुत्र रणविजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है. अमरेंद्र मल्ल कांग्रेस तो शिवांग सिंह बसपा के सिंबल पर चुनाव लड़े हैं.


335 रामकोला सीट पर कितने प्रत्याशी मैदान में हैं?


335 रामकोला (सुरक्षित) सीट पर कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विनय प्रकाश गोंड को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं सुभासपा सपा गठबंधन से पूर्व विधायक पूर्णवासी देहाती मैदान में हैं. सपा के बागी पूर्व विधायक शंभू चौधरी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े हैं तो विजय कुमार बसपा के सिंबल पर चुनाव लड़े हैं.


बीजेपी नेता पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कही ये बात


बीजेपी नेता पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह कहते हैं कि पडरौना, हाटा, तमकुहीराज, रामकोला इन चार सीट पर कोई लड़ाई नहीं है. यहां बीजेपी प्रत्याशी चुनाव जीत चुके हैं. अंततः मतगणना के दिन रिजल्ट चौकाने वाले होंगे. बीजेपी यहां सातों सीट पर क्लीन स्वीप करने जा रही है.


सपा नेता पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कही ये बात


सपा नेता पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह कहते हैं कि सपा यहां अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है. यहां हाटा, कुशीनगर, फाजिलनगर और रामकोला सीट हम जीत चुके हैं. तमकुहीराज, पडरौना और खड्डा विधानसभा सीट पर हमारी पार्टी विरोधी दल को टक्कर दे रही है. यहां कुछ भी हो सकता है.


कांग्रेस नेता जहरुद्दीन अंसारी ने कही ये बात


कांग्रेस नेता जहरुद्दीन अंसारी कहते हैं कि कांग्रेस सभी सीटों पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. तमकुहीराज सीट से प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू जी चुनाव जीत चुके हैं. बाकी सभी सीटों पर हम अच्छा लड़ रहे हैं. प्रियंका गांधी के आने के बाद कांग्रेस अच्छा काम कर रही है. बसपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्णानंद पाण्डेय कहते हैं कि उनके प्रत्याशी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हम भी सीटें जितेंगे.


ये भी पढ़ें-


UP Exit Polls Result 2022 Live: यूपी में घट सकती हैं बीजेपी की सीटें, फिर से एक बार योगी सरकार!