Kushinagar News: कुशीनगर में दर्दनाक हादसा, भरभराकर गिरी जर्जर मकान की छत, दो की मौत, एक की हालत गंभीर
Kushinagar News: ये कमरा बहुत जर्जर हालत में था, जिसके बाद शंकर इसे तुड़वाना चाहते थे, रविवार को वो अपने दोनों बेटों शंभू और प्रभु के साथ कमरा गिरा रहे थे भी ये हादसा हो गया.
Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब रामकोला थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में जर्जर मकान की छत अचानक गिर गई. इस हादसे में घर में मौजूद तीन लोग दब गए. जिनमें एक की मौक पर ही मौत हो गई. छत गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की जरिए घायलों को अस्पताल भिजवाया, जिनमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि तीसर की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
भरभरा कर गिरी घर की छत
कुशीनगर के पडरौना तहसील के हरपुर में रहने वाले शंकर के घर की छत आज सुबह अचानक भरभराकर नीचे गिर गई. जिसमें दबने से शंकर के दो बेटे शम्भू और प्रभु की मौत हो गई. शम्भू की मौत तो मौके पर हो गई, जबकि प्रभु ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एक ही परिवार के दो बेटों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है.
मृतक शम्भू की छह लडकियां हैं जबकि प्रभु के दो लड़कियां और दो लड़के हैं. घर में दोनों ही कमाने वाले थे, लेकिन अब उनकी मौत के बाद सभी बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. अब इन बच्चों का सहारा कौन बनेगा ये सोच-सोचकर परिजनों का कलेजा फट रहा है.
बताया जा रहा है कि शंकर के घर के बाहर एक कमरा था, जो बेहद जर्जर हालत में था. ये कमरा धीरे-धीरे टूट रहा था, जिसके बाद शंकर ने इस कमरे को तोड़कर हटाना चाहता था. इसी के लिए शंकर अपने दोनों बेटों प्रभु (40 वर्ष) और शंभू (35 वर्ष) को लेकर छत तोड़ने में लग गए कि अचानक छत भरभरा कर उनके ऊपर ही गिर गई.
इस हादसे में शंकर, प्रभु और शंभू तीनों दब गए. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद तीनों को मलबे से बाहर निकाला गया. घर के मुखिया शंकर की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. जिलाधिकारी का कहना है कि पीड़ित परिवार की सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जाएगी.