kushinagar News: आधुनिक युग में एक कहावत है कि "बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया.." इसी को चरितार्थ करते हुए कुशीनगर में एक कलयुगी बेटे ने संपत्ति के लालच में अपने बाप की हत्या कर दी. बेटे ने पहले अपने और अपने बाप के अपहरण की झूठी खबर फैलवाई. बाद में अपने घर आ गया और बाप के हत्या की सूचना दी लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पूछताछ की तो बेटे ने सब कुछ सही बता दिया. जब उसने कहानी बताई तो पुलिस के दांत खट्ठे हो गए. 


बेटे अमित ने बताया कि उसके पिता शंकर पटेल अपनी संपत्ति दूसरे को देना चाहते थे. वह हमारे पति-पत्नी के बीच भी विवाद करा कर दोनों के बीच तलाक कराना चाहते थे. जैसे उसे एहसास हुआ कि वह संपत्ति दूसरे को देना चाहते हैं उसके बाद वह इसकी चर्चा अपने दोस्त से किया. दोस्त को अपनी जमीन में से 5 कट्ठा जमीन देने की बात कह कर इस पूरे घटना में अपने दोस्त का सहयोग लिया. खुद अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने और अपने पिता के अपहरण की झूठी कहानी रचा फिर सामने आकर कहानी सुना दी. अभियुक्तों की निशानदेही पर शव को बरामद किया जा चुका है. अमित और उसका दोस्त प्रदीप अब पुलिस कस्टडी में है और जेल भेजे जा रहे हैं. पुलिस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह पूरी कहानी बताई. 


जानें- क्या है पूरा मामला


कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के तमकुहीराज के खानसामा टोला निवासी शंकर पटेल 21 अप्रैल को अपने बेटे के तलाक से संबंधित मुकदमे में पटहेरवा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गाव निवासी प्रदीप यादव के घर आये थे. उसके बाद प्रदीप और अमित ने शंकर की हत्या की साजिश रच डाली. प्रदीप के गगर से निकलते समय अमित ने प्रदीप के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया और झूठी खबर अपने और आने पिता के अपहरण की फैला दी. 


बाद में खुद अपने सामने आ गया और पिता के हत्या की बात बताई. पुलिस को पहले से ही शक था कि उसके बेटे का हाथ इस हत्या में हो सकता है. उसके बाद जैसे ही अमित पुलिस के हत्थे चढ़ा तो पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी. उसके बाद अमित ने अपनी कहानी बताते हुए अपने दोस्त के साथ पिता की हत्या की बात कबूल की और जहाँ शव को फेंका था वह घटना स्थल पर भी ले गया. मौके से पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. 


सीओ ने दी ये जानकारी


सीओ तमकुहीराज फूलचंद कन्नौजिया ने बताया कि शंकर की हत्या उसके बेटे अमित और उसके दोस्त प्रदीप ने मिलकर की थी. पहले तो अमित ने अपहरण की झूठी खबर फैलाई बाद में जब पुलिस सख्त हुई तो सारी कहानी खुद बता दिया. सम्पती के लालच में उसने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. अभियुक्त अमित की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.




ये भी पढ़ें-


Yogi 2.0: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज एक महीना पूरा, जानिए- पिछले 30 दिनों में लिए गए 15 अहम फैसले


UP Politics: अखिलेश से नाराजगी के बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की आजम खान से मुलाकात, जानिए- क्या होगा अगला कदम?