Kushinagar News: कुशीनगर में बकरीद के दिन विवादित जमीन पर नमाज पढ़ने के मामले मे एक्शन हुआ है. कुशीनगर एसपी धवल जायसवाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खड्डा के थाना अध्यक्ष नीरज कुमार राय, हल्का दरोगा ओमप्रकाश यादव एवं एसआई मोहन सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. खड्डा पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि यह कार्रवाई तब शुरू हुई जब गांव के ही राम आसरे गौड़ नाम के व्यक्ति ने शिकायत पत्र देते हुए जानकारी दी की गांव की विवादित जमीन पर बकरीद वाले दिन कुछ लोगों द्वारा नमाज अदा की गई है. पुलिस ने शिकायत पत्र को गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि जिस भूमि पर नमाज अदा की गई वह भूमि को ईदगाह के लिए प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन वह प्रस्ताव रद्द हो गया. जिसके बाद भूमि पर विवाद शुरू हो गया. इस पूरे प्रकरण की जानकारी खड्डा पुलिस को भी थी लेकिन बकरीद वाले दिन पुलिस ने इस में लापरवाही बरती और यूपी के मुख्यमंत्री के उस आदेश को नजरंदाज किया गया.
सीएम के आदेश को किया दरकिनार
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बकरीद से पहले प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में सार्वजनिक जमीन या विवादित जमीन और सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाई थी उसके बावजूद पुलिस ने इतनी बड़ी लापरवाही कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी ने बताया कि विवादित भूमि पर नमाज पढ़ने को लेकर शिकायत की गई थी जिसमे थानाध्यक्ष की भूमिका सामने आई थी जिसको लेकर कार्रवाई की गई है. कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया बाकी अन्य लोगों की तलाश जारी है.
नमाज़ अदा करने की यह तस्वीर कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के तुर्कहां ग्राम पंचायत की है. यह तस्वीर बकरीद पर्व वाले दिन की है जब बकरीद वाले दिन गांव के मुस्लिम वर्ग के लोग एक विवादित भूमि पर नमाज अदा की और खड्डा पुलिस ने इसे नजरअंदाज किया. अब इस मामले में एसपी धवल जायसवाल ने एक्शन लिया है. उन्होंने खड्डा थाना पुलिस ऑफिसरों पर कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें: रामनगर में बिजली कटौती के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, बिजली दफ्तर में लगाया ताला