कुशीनगर, एबीपी गंगा। यूपी पुलिस के दारोगा की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसने हर किसी को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है। लोगों की वाहवाही लूट रही ये तस्वीर कुशीनगर जनपद की है। जहां पुलिस ने एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। कल देर शाम भारी बरसात के बाद नहर की पटरी टूट गई थी, जिसको दुरुस्त कराने के लिए दरोगा साहब खुद जेसीबी लेकर पहुंच गए और खुद में हाथ में कुदाल उठाकर मिट्टी हटाने लग गए। दरोगा के इस कदम ही हर तरफ तारीफ हो रही है।



जनपद कुशीनगर के थाना बिशनपुरा में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिस कारण शनिवार को थाना क्षेत्र के गोडरिया में जमीन गीली होने के चलते पानी के दबाव से गंडक नहर की पटरी टूट गई। पानी का रिसाव व बहाव को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना गंडक विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन वे मौके पर नहीं पहुंचे।



इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय विशुनपुरा थाने को दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार शाही ने तत्काल मौके पर उपनिरीक्षक अर्जुन तिवारी के साथ फोर्स भेजी। थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अर्जुन जेसीबी की मदद से नहर की टूटी पटरी की मरम्मत कराने लगे। मरम्मत कराते समय जब उन्होंने देखा कि गांव का कोई भी व्यक्ति मदद में नहीं आ रहा है, तो उन्होंने स्वयं ही कुदाल उठा लिया। कुदाल व टोकरी की मदद से गड्ढे में मिट्टी डालने का कार्य करने लगे। हालांकि उप निरीक्षक के साथ आए उनके साथी पुलिसकर्मी केवल मुंह देख रहे थे, लेकिन दरोगा के इस कार्य को देखकर स्थानीय लोग भी उनकी मदद के लिए आगे आए।



दरोगा के इस सराहनीय कार्य को क्षेत्र के लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। देर शाम तक टूटी पटरी को भरने का कार्य पूरा कर लिया गया था। गांव के रहने वाले हेमंत मधुप कहते हैं कि पहले तो हम सभी यह सोच रहे थे कि यह सरकारी कार्य है, वह लोग आकर इसकी मरम्मत करें, लेकिन जब दरोगा जी ने खुद कुदाल व टोकरी उठाई, तो बाद में गांव के लोगों ने भी उनका सहयोग किया।



इस कार्यवाही के दौरान उपनिरिक्षक अर्जुन तिवारी, हेड कांस्टेबल सनोज सिंह, कांस्टेबल अवधेश यादव, कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह, कांस्टेबल राजहंस के साथ ही क्षेत्र की जनता उपस्थित रही। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नारायण मिश्र ने इस तरह के जनहित के कार्य को करने के लिये विशुनपुरा पुलिस को शाबाशी दी है। जो लोगो के सुख दुःख का हिस्सा बनी।