Kushinagar Communal Tension: उत्तर प्रदेश (UP) के कुशीनगर जिले के कसया थाना (Kasya Police Station) क्षेत्र में दो समुदायों के बीच तनाव का मामला सामने आया है. इसमें एक समुदाय की ओर से दूसरे समुदाय के घरों पर खूब ईंट और पत्थर चलाए जाने के बाद मामला गंभीर हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई और मामले को शांत कराया. इसके साथ ही पुलिस ने छह अराजक तत्वों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.


दरअसल, सोमवार को जब पूरे जिले में ईद-मिलाद-उन-नबी का त्योहार पूरे हर्षोल्लाह के साथ मनाया जा रहा था, तो इसी बीच कसया थाना क्षेत्र के गोला बाजार मोहल्ले में दो समुदाय के दो बच्चों के बीच आपसी विवाद हो गया. इसको लेकर दोनों समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया. एक समुदाय ने दूसरे समुदाय के ऊपर ईंट और पत्थर चलाने के साथ ही हथियार लहराने का आरोप लगाया. बाद में उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.


माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण- एसपी


सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को तुरंत ही नियंत्रण में किया और शांति व्यवस्था बहाल की. इस मामले में छह युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताया बच्चों के बीच हुई विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. छह की गिरफ्तारी कर ली गई है और माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण है. बता दें कि सोमवार को ईद-मिलाद-उन-नबी के मौके पर अलग-अलग जगहों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से जुलूस निकाला गया.


ये भी पढ़ें- UP News: यूपी के इस इंस्टीट्यूट में बिंदी और चूड़ी पहनने वाली छात्राओं की एंट्री पर बैन? मैनेजर पर लगा ये गंभीर आरोप