Kushinagar: बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक को दबोचा, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' विवाद में युवकों को मारी थी चाकू
द कश्मीर फाइल देखने के दौरान विवाद में कुशीनगर में युवकों को चाकू मारकर फरार चल रहे बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें चौकी इंचार्ज भी घायल हो गये हैं. यहां जानें पूरा मामला.
योगी सरकार के गठन के पहले ही उनके अपराध मुक्त प्रदेश के वादे को हकीकत में बदलने का काम शुरू हो गया है. यूपी पुलिस पूरी फार्म में दिख रही है. होली के दो दिन पूर्व द कश्मीर फाइल मूवी देखने के दौरान विवाद में कुशीनगर में तीन युवकों को चाकू मारकर फरार चल रहे बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई.
पटहेरवा थाने की पुलिस बदमाश की तलाश में थी. पटहेरवा थाने के कुशीनगर देवरिया सीमा पर सोनबरसा नोनिया पट्टी के पास पुलिस टीम को देखते ही फरार बदमाश जैनुद्दीन उर्फ गोगा ने फायरिंग कर दी.
जवाब में पुलिस ने भी फायर किया जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह मौके पर गिर गया लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर साथी बदमाश राजा खरवार फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने गोली लगने से घायल जैनुद्दीन को दबोच लिया.
चौकी इंचार्ज आलोक यादव घायल
बदमाश की गोली से फाजिलनगर चौकी इंचार्ज आलोक यादव भी घायल हुए हैं. दोनों लोगों को फाजिलनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है. घटनास्थल से देशी तमंचा, कारतूस और चाकू भी बरामद हुआ है. मुठभेड़ की सूचना पाकर एएसपी रितेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए.
बताते चलें कि बीते 18 मार्च को फाजिलनगर कस्बे में द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने आए तीन युवकों को फिल्म को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था. पहले तो पुलिस ने मामले को हल्के में लिया था लेकिन क्षेत्रीय विधायक के दबाव बनाने के बाद पुलिस सक्रिय हुई थी.
जैनुद्दीन वीडियो वायरल कर पुलिस को दे रहा था चुनौती
पुलिस ने 4 नामजद पर केस दर्ज करते हुए एक आरोपी मैनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया था जबकि मुख्य आरोपी और जैनुद्दीन उर्फ गोगा, राजा खरवार और अनीश फरार चल रहे थे. जैनुद्दीन उर्फ गोगा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहा था. पुलिस लगातार तलाश में थी जिससे एक आरोपी अनीश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
कुशीनगर पुलिस की कई टीमें जैनुद्दीन उर्फ गोगा की खोज में लगी थी. पुलिस की टीम को पटहेरवा थाने के देवरिया सीमा पर सोनबरसा नोनिया पट्टी गांव के पास जैनुद्दीन उर्फ गोगा की लोकेशन मिली.
पटहेरवा थाने की पुलिस ने बाइक से भाग रहे जैनुद्दीन को ललकारा तो उसने पेड़ की आड़ लेकर पुलिस टीम पर फायर कर दी. गोली फाजिलनगर पुलिस चौकी इंचार्ज आलोक यादव की बांह में गोली लगी. इसके बाद पुलिस टीम की फायरिंग में जैनुद्दीन के पैर में गोली लग गई. गोली लगने से जैनुद्दीन घायल होकर गिर पड़ा इस बीच बाइक पर सवार अन्य बदमाश राजा खरवार फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें: