UP: एसपी आवास से 100 मीटर की दूरी पर चंदन का पेड़ काट ले गए चोर, पुलिस को नहीं लगी भनक
कुशीनगर में पुलिस चौकी से महज 20 मीटर दूर राम जानकी मंदिर के परिसर में सफेद चंदन का वर्षों पुराना पेड़ था. देर रात चोर पेड़ को काट ले गए. चोरों ने पेड़ को काटा, लाद और चलते बने लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी.
![UP: एसपी आवास से 100 मीटर की दूरी पर चंदन का पेड़ काट ले गए चोर, पुलिस को नहीं लगी भनक kushinagar Thieves cut down sandalwood tree at a distance of 100 meters from SP residence ann UP: एसपी आवास से 100 मीटर की दूरी पर चंदन का पेड़ काट ले गए चोर, पुलिस को नहीं लगी भनक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/06/4fb50bca036d43048118fd482db56311_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पुलिस कितनी सक्रिय है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चोर अधिकारियों की नाक के नीचे से चंदन का पेड़ काटकर उठा ले गए और किसी को भनक तक नहीं लगी. एक तरफ 100 मीटर पर एसपी आवास है. यहां पुलिसकर्मियों का तांता लगा रहता है. दूसरी तरफ महज 20 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी स्थित है जहां लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की तैनाती है.
लोगों ने दी सूचना
इतने सुरक्षित स्थान में राम जानकी मंदिर के परिसर में 50 वर्ष से भी पुराना चंदन का पेड़ काटकर चोर उठा ले गए. इसकी भनक ना तो पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों को लगी और ना ही बड़े साहब के आवास पर तांता लगाए साहब लोगों को ही लगी. सुबह जैसे ही भोर में लोग टहलने निकले सड़क किनारे पेड़ कटा देखकर लोगों के होश उड़ गए. लोगों के सूचना देने के बाद 20 मीटर की दूरी पर रहने वाले पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी हुई. पुलिस के नाक के नीचे से पेड़ काटने के मामले में उच्चाधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. वे सिर्फ दबे मन से बस यही कह रहे हैं कि मामला सज्ञान में आया है, कार्रवाई की जाएगी.
मशीन के काटा गया पेड़
कुशीनगर में पड़रौना सदर कोतवाली क्षेत्र के जिला मुख्यालय पर रविंद्र नगर पुलिस चौकी स्थापित है. पुलिस चौकी से महज 20 मीटर दूर राम जानकी मंदिर के परिसर में सफेद चंदन का वर्षों पुराना पेड़ था. देर रात चोर पेड़ को काट ले गए. कटे पेड़ को देखकर लग रहा है कि मशीन से इसको काटा गया है. चोरों ने पेड़ को काटा, लाद और चलते बने लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी. सुबह जैसे लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो कटा पेड़ देख उन्होंने शोर मचाया जिसके बाद पुलिस की नींद खुली.
की जाएगी कार्रवाई
मामले को लेकर में एसपी कुशीनगर सचिन्द्र पटेल ने कहा कि मामला सज्ञान में आया है. जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. लेकिन, बड़ा सवाल ये है कि जहां डीएम, एसपी से लेकर जिले के सभी अधिकारी निवास करते हैं. वहां चोर इतने सक्रिय हैं और पुलिस निष्क्रिय. अन्य स्थानों पर क्या हाल होगा, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:
पुलिस ने अलीगढ़ शराब कांड के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को किया गिरफ्तार, एक लाख था इनाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)