Kushinagar Tragedy: कुशीनगर हादसे पर सीएम योगी, मायावती, प्रियंका समेत कई नेताओं ने जताया शोक, जानें किसने क्या कहा
Kushinagar well accident: कुशीनगर के नौरंगिया टोला गांव में वैवाहिक रस्म कर रही महिलाएं कुएं में गिर गईं. इस हादसे में 13 महिलाओं की मौत हो गई.
Kushinagar Tragedy: उत्तर प्रदेश स्थित कुशीनगर के नौरंगिया टोला (Naurangiya Hadsa) गांव में बुधवार रात करीब 10 बजे महिलाएं और लड़कियां कुएं के ऊपर लगे लोहे के जाल पर बैठकर विवाह संबंधी एक रस्म कर रही थीं. इसी दौरान जाल टूट गया और उस पर बैठे सभी लोग कुएं में जा गिरे. इस हादसे में 13 महिलाओं और बच्चों की मौत हो गईं. इस हादसे पर राज्य के कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा- "जनपद कुशीनगर के ग्राम नौरंगिया स्कूल टोला की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई ग्रामवासियों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है."
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- "जनपद कुशीनगर के ग्राम नौरंगिया में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान कुएं में गिरने से कई लोगों के निधन की सूचना अत्यंत दु:खद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दें व घायलों के शीघ्र स्वस्थ लाभ प्रदान करें."
काबीना मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि इस घटना ने उन्हें झकझोर दिया. उन्होंने लिखा- "कुशीनगर जिले में शादी की हल्दी की रस्म के दौरान हुए हादसे का दुखद समाचार सुनकर मन व्यथित है. इस हृदय विदारक घटना ने मन को झकझोर दिया है. मांगलिक कार्यक्रम में महिलाओं की मृत्यु उनके परिवारों के लिये ही नहीं पूरे प्रदेश के लिये दुखद है."
प्रियंका गांधी और मायावती ने कही यह बात
इसके अलावा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा- "नौरंगिया, कुशीनगर में हुई दुर्घटना की खबर सुनकर मन को भारी दुख पहुंचा. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि दुर्घटना में घायल लोगों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले."
बसपा सुप्रीमो मायावती ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा- "यूपी के कुशीनगर जिले में शादी समारोह के दौरान कल रात कुंए में गिर जाने से 13 महिलाओं की हुई मौत की खबर अति-दुःखद. पीड़ित परिवार वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुछ अन्य दुर्घटनाओं में भी कई लोगों की मौत हुई है. सरकार यथासंभव पीड़ित परिवारों की मदद जरूर करे."
गोरखपुर के सांसद बोले- विनम्र श्रद्धांजलि
वहीं कांग्रेस की यूपी इकाई के चीफ अजय कुमार लल्लू ने भी ट्वीट कर हादसे पर शोक जताया. उन्होंने कहा "कुशीनगर के नौरंगिया में शादी के रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 लोगों के मृत्यु हो गई, अनेकों घायल हैं. इस हृदयविदारक घटना से समूचा जनपद शोक में है. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. ईश्वर परिजनों को यह आघात सहन करने का संबल प्रदान करें. मेरी विनम्र श्रद्धांजलि."
गोरखपुर से सांसद रविकिशन ने भी इस दुर्घटना पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- "कुशीनगर जनपद के खड्डा नौरंगिया में घटित मन को झकझोर देने वाली इस दुखद घटना में अपनी जिंदगी गवाने वाले लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.महादेव परिवार को इस अपार कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें! विनम्र श्रद्धांजलि."
आरपीएन सिंह ने किया ट्वीट
कांग्रेस की यूपी इकाई ने ट्वीट किया "कुशीनगर के नौरंगिया में देर रात शादी समारोह के दौरान हुआ हादसा बेहद दुखद है. हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. ईश्वर दिवंगत महिलाओं और बच्चियों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को दुख सहने की ताकत दे!"
इसके साथ ही बीजेपी नेता आरपीएन सिंह ने कहा "गृह जनपद कुशीनगर के नौरंगिया में हल्दी की रस्म के दौरान कुएं पर लगी स्लैब अचानक टूट जाने से 13 महिलाओं और लड़कियों के मृत्यु की हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत मर्माहत है. मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं एवं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
वहीं समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट में कहा- "कुशीनगर में कुएँ में गिरने से 13 महिलाओं की मौत! बेहद दुःखद व हृदयविदारक घटना! शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना! सरकार मृतकों के परिजनों की आर्थिक सहायता व घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करे."
यह भी पढ़ें: